रूपा चौधरी के सर पर सजा मिस छत्तीसगढ़ का ताज मॉडलिंग से मिली पहचान- इतेश सोनी सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़
सर्वोच्य इतेश सोनी /रायपुर- जैसा की सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ ने अपने सभी पाठकों से वादा किया था की सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ के सभी कलाकारों को सितारों को आपके बीच लाएंगे और आपसे रूबरू कराएंगे इसी कड़ी में सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ आपके बीच लाए हैं छत्तीसगढ़ की प्रोफेशनल मॉडल रूपा चौधरी जो रायपुर के माना कैंप की रहने वाली है रूपा ग्रेजुएट है उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन रायपुर से ही की है रूपा मध्यमवर्गीय परिवार से है और रूपा का रहना अभी रायपुर में ही हो रहा है।
परिवार का साथ
रूपा चौधरी का छोटा सा परिवार है रूपा के परिवार में रूपा के पापा बड़ा भाई उनकी छोटी बहन उनका शुरू से ही बहुत सपोर्ट कर रहे हैं और रूपा की मम्मी जो रूपा का सबसे ज्यादा सपोर्ट करती है जो रूपा को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहती है।
यहां से हुई थी शुरुआत
रूपा के करियर की शुरुआत एक एल्बम सॉन्ग “तोर सुरता” से हुई थी उसके बाद रूपा ने फोटोशूट मॉडलिंग किया फिर रूपा ने मिस इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ के मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया जिसमें रूपा ने अपनी पूरी मेहनत व लगन के साथ मिस इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ के मॉडलिंग शो को जीता और विनर के ताज को अपने नाम किया। रूपा आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म “सिंदूर” के मुख्य भूमिका में नजर आएंगे रूपा ने इतेश सोनी सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ से चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म “सिंदूर” की शूटिंग कंप्लीट हो गई है कुछ ही दिनों में वह दर्शकों के बीच रिलीज की जाएगी। रूपा ने कई एल्बम सोंग्स भी किये हैं इसमें कच्चा बादाम रसभरी पिया रे जैसे कई एल्बम सॉन्ग में काम किया है।
रूपा के सर पर सजा मिस छत्तीसगढ़ का ताज
रूपा चौधरी जी ने चर्चा करते हुए बताया कि बचपन से रूपा का इंटरेस्ट मॉडलिंग की ओर रहा है रूपा को प्रोफेशनल मॉडल बनना चाहती है लेकिन रूपा का लाइफ चेंजिंग मोमेंट तब आया जब छत्तीसगढ़ में मिस इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ मॉडलिंग शो का आगाज हुआ रूपा ने भी मॉडलिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया मॉडलिंग कंपटीशन दो भागों में हुआ पहला ट्रेडिशनल व दूसरा वेस्टर्न रूपा के सामने 80 प्लस कंटेस्टेंट थे लेकिन रूपा ने अपने लुक से 80 कॉन्टेस्टो को पीछे छोड़ते हुए मिस छत्तीसगढ़ का ताज अपने नाम किया कंपटीशन में बाहर बाहर से कई लोग पार्टिसिपेट करने आए हुए थे लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में रहने वाली रूपा ने यह कंपटीशन जीतकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया ।