तेंदू पत्ता बोनस तिहार

0
Spread the love

मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने बीजापुर में 212 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण 

मिंगाचल पुल के साथ एनीकट एवं आश्रम शालाओं की मिली सौगात

बीजापुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने 02 दिसम्बर को बीजापुर में तेंदूपत्ता बोनस तिहार के अवसर पर बीजापुर व दंतेवाडा जिले के तेंदुपत्ता संग्राहकों को 16.85 करोड़ रूपये राशि का बोनस वितरण किया। मुख्यमंत्री ने अपने के प्रवास के दौरान 212 करोड़ के विकास कार्येा की सौगात जिलेवासियों को दी।

मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने बीजापुर के मिनी स्टेडियम मंे आयोजित तेंदुपत्ता बोनस तिहार के अवसर पर बीजापुर जिले के 48 हजार से ज्यादा तेंदुपत्ता संग्राहकांे को 14 करोड़ एवं दंतेवाडा जिले के संग्राहको को 2 करोड़ 85 लाख बोनस राशि का वितरण किया। इस दौरान उन्होने 39 करोड़ 40 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। जिसमें मिंगाचल पुल, सिर्राकोंटा एनीकट, क्रीडा परिसर मंे गार्डन, ड्रग वेयर हाउस, 100 सीटर के 04 आश्रम भवन सम्मिलित हंै। इसके साथ ही 172 करोड 31 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। जिसमंे 09 स्थानों पर जल प्रदाय योजना, नगरपालिका बीजापुर मंे सीसी सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत 16 नवीन सड़कांे का निर्माण, तिम्मापुर से पामेड़ सड़क निर्माण, बीजापुर में राउत पारा से चिकित्सालय मार्ग सड़क निर्माण, चिन्नाकोड़ेपाल में पुल निर्माण, धनोरा से तोयनार सड़क डामरीकरण, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए 100 एवं 50 सीटर के 04 छात्रावास निर्माण एवं एजुकेशन सिटी मंे 250 सीटर कन्या एवं बालक छात्रावास, कन्या शिक्षा परिसर 100 सीटर कन्या आश्रम भवन, 250 सीटर कन्या एवं बालक छात्रावास भवन के साथ तिम्मापुर, कोडोली व नैमेड़ मंे विद्युत उपकेन्द्र निर्माण शामिल हैं। मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह ने इस अवसर पर सरस्वती साईकल योजनान्तर्गत जिले के 9वीं अध्ययनरत् 45 छात्राओं को निःशुल्क साईकल वितरित किया। इस मौके पर राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पांडेय, शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला बीजापुर श्री केदार कश्यप, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा सांसद बस्तर श्री दिनेश कश्यप, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री श्रीनिवास मद्दी, जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर श्रीमती जमुना सकनी, जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा कमला नाग के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पार्टी पदाधिकारियों सहित अपर मुख्य सचिव श्री व्हीव्हीआर सुब्रहमण्यम एवं श्री सी.के.खेतान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के सिंह, कमिश्नर बस्तर श्री दिलीप वासनीकर, आईजी श्री विवेकानंद सिन्हा, बीजापुर कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, एसपी बीजापुर श्री एम.आर.अहिरे, सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा डाॅ गौरव सिंह , सीईओ जिला पंचायत बीजापुर श्री अभिषेक सिंह के अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी और हजारों की संख्या में नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed