सर्व यादव समाज ने ब्लॉक स्तरीय बैठक कर जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर की अहम बैठक

0
Spread the love

सर्व यादव समाज ने ब्लॉक स्तरीय बैठक कर जन्माष्टमी पर्व की तैयारी को लेकर की अहम बैठकरिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोगदेवभोग—- सर्व यादव समाज ने विकास खंड स्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पंचम वर्ष मनाने हेतु श्री जगन्नाथ मंदिर देवभोग में बैठक कर आगामी जन्माष्टमी पर्व के संबंध में बैठक आयोजित की जिसमें जन्माष्टमी के दिन होने वाले अनेक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। सर्वप्रथम दिनांक 18.08.2022 दिन गुरुवार, शाम 4 बजे कलश यात्रा होगी तथा रात्रि कालीन कार्यक्रम के अंतर्गत लाटापारा, देवभोग एवं घोघर के संकीर्तन मंडली के द्वारा रामनाम का जाप क्या जाएगा। यादव समाज का क्षेत्रीय प्रमुख नृत्य के अंतर्गत बनाबाड़ी दिनांक 19.08.2022. दिन शुक्रवार 10 से 11 बजे तक तथा राधा कृष्ण वेशभूषा 11 बजे से शोभा यात्रा, दहीहांडी लूट,एवं दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्तमान परिवेश में समाज के लोग समाज की बैठकों में समाज के कार्यक्रमों में जिस प्रकार से बढ़-चढ़कर महिला-पुरुष बच्चे भाग ले रहे हैं आने वाले वाले दिनों में समाज के कार्यक्रमों को व्यापक रूप देने के लिए समाज उसकी तैयारी के लिए अभी से लग जाए एवं यादव समाज के अलावा इष्ट मित्रों एवं सहपाठियों को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता दे।आयोजन समिति के पदधिकारियों एवं सदस्यों का नाम निम्नानुसार है।संरक्षक -श्री वेणुधर यादव श्री कुंजल राम यादव ,श्री बसंत यादव, चिंतनलाल यादव,श्री कमल सिंह यादव। अध्यक्ष श्री महेश्वर यादव , उपाध्यक्ष श्री सुशील यादव, पुरन यादव ,नंदू यादव, कोषाध्यक्ष सोहन यदु, सचिव राजेश यदु,सह सचिव दिनेश यदु,मंच संचालन सनत यादव,पुरषोत्तम गोपाल,मीडिया प्रभारी उमेश यादव, नागेश्वर मोरे, सलाहकार श्री दयानिधि यादव,राधेलाल यादव, रुपचंद यादव, उपेन्द्र यदु, योगेन्द्र यादव,श्रीमुखो यादव, जयकुमार यादव, नाभो यादव, गोसिंग यादव, धनेश्वर यादव, तिरनयादव, खामशिंग यादव, गुणसागर यादव, ललित यादव,।भंडार गृह प्रमुख, श्री श्यामसुंदर यादव,श्री श्यामराव मोरे,।भोजन व्यवस्था,श्री राजेन्द्र यादव, गदाधर यादव,पुनीत , रूपधर, गजेन्द्र, दिनेश,केतन,मधु, घनश्याम, माधुरी, महेंद्र यादव।कार्यकारिणी सदस्य,श्री कुंजबिहारी, शिपाल, महादेव, डमरू, दुर्गाचरण, परमानंद, नीलांबर, प्रीतम, पारेश्वर, यशवंत, जगदीश, हरिचन्द्र , गौरव, उमाकांत, विष्णु, सियाराम, सुमित, बिलभद्र ,रोहित, नीलेश, गोर्वधन उजल यादव सहित सैकड़ों यादव समाज के समाज सेवी की उपस्थिति में आयोजित समिति का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed