कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन 29 को बनाई योजना
*कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन 29 को बनाई योजना**रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोग*देवभोग- कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तहत वन कर्मचारी संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष डोमार सिंह कश्यप एवं जिला सचिव दिनेश चंद्र पात्र ने प्रदेश सरकार के रवैए पर निराशा जताते हुए कहा कि केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भत्ता के लिए छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी के द्वारा 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 29 जुलाई को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेगी। यदि इस प्रदर्शन के बाद भी सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं होने की स्थिति में आगामी दिनों में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश, जिला, विकासखंड में 2 सूत्रीय मांग को लेकर कलम बंद काम बंद के तहत अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी।छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डोमार सिंह कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी को केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान अनुरूप गृह भत्ता नहीं दिए जाने से प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी को प्रति माह हजारों रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है, जिससे मध्यम वर्ग के कर्मचारी वर्ग का जीवन यापन करना कठिन हो गया है, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार सरपंच से लेकर विधायकों के वेतन भत्ते में वृद्धि की है पर कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। कर्मचारियों का हर वर्ग सरकार की इस उपेक्षा पूर्ण नीति से नाखुश है। यदि सरकार द्वारा जल्द से जल्द 2 सूत्रीय मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया, तो कर्मचारी अधिकारी कलम बंद काम बंद कर मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल करने हेतु बाध्य होंगे।