फिर एक परिवार बिखरा छाई मातम अमलीपदर अस्पताल में एंबुलेंस की असुविधा में हुई मौत इमरजेंसी केस फिर भी डेढ़ घंटा लेट झरगांव से एंबुलेंस कब तक और सहना पड़ेगा ऐसे दुख
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़
फिर एक परिवार पर छाई मातम अमलीपदर अस्पताल में एंबुलेंस की असुविधा में हुई मौत इमरजेंसी केस फिर भी डेढ़ घंटा लेट झरगांव से एंबुलेंस कब तक और सहना पड़ेगा ऐसे दुखों सेमैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर में आज दोपहर में इमरजेंसी केस पहुंचा किंतु वहा 108 एंबुलेंस नहीं होने पर झरगांव गांव से एंबुलेंस मंगाया गया जिस में भी डेढ़ घंटा लेट पहुंचने पर अस्पताल में भर्ती मरीज उमा साहू की मौत हो गई ज्ञात हो कि आज उमा साहू जोकि कनिष्ठ यांत्रिक (बिजली विभाग) में लाईन परिचालक संविदा में कार्यरत था जो कि जांजगीर चांपा का निवासी था आज दोपहर में अचानक पेट दर्द एवं गैस का प्रॉब्लम हुआ एवं सीने में दर्द होने लगा जिस को तत्काल स्टाफ की मदद से अमलीपदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां वहां प्रारंभिक जांच होने के पश्चात एंबुलेंस अमलीपदर में नहीं होना बताया जिसके कारण झरगांव से 108 एंबुलेंस बुलाया गया जहां एंबुलेंस भी डेढ़ घंटा लेट पहुंची जबकि गोहरापदर छैलडोगंरी होते हूये कंडेकेला गुरजीभाटा होकर लगभग 40 मिनट तक गाड़ी पहुंच सकती थी लेकिन डेढ़ घंटा लेट पहुंचने पर मरीज उमा साहू के हृदयाघात से मौत हो चुकी थी आखिर कब तक यह सब मातम की खबर अमलीपदर अस्पताल में मिलती रहेगी कब मिलेगा अमलीपदर अस्पताल को एंबुलेंस इसमें जिम्मेदार अधिकारी क्यों नहीं देते ध्यान कम मिलेगा अमलीपदर अस्पताल को बेहतरीन सुविधा जिम्मेदार कौन प्रशासन मौन