मूर्ति अनावरण हेतु मुख्यमंत्री के आश्वासन का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने किया स्वागत
*मूर्ति अनावरण हेतु मुख्यमंत्री के आश्वासन का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने किया स्वागत**रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोग गरियाबंद**देवभोग*- पंडित श्याम शंकर मिश्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ एक कठ्ठर कांग्रेसी थे,महात्मा गांधी के सबसे करीबी व विश्वसनीय पात्र में से भी एक थे। मिश्र जी का मूर्ति अनावरण हेतु क्षेत्र में खुशी का लहर है, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि आगामी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में देवभोग जब भी पहुँचूंगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र जी का मूर्ति अनावरण मैं स्वयं अपने हाथों से करूंगा। ये आश्वासन की खबर क्षेत्र में खुशी की लहर लेकर आई है, इस खुशी की लहर में कांग्रेस के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार माननीय मुख्यमंत्री जी के आश्वासन का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बेहद खुश हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ लोकप्रिय, प्रभाव सील, कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य, कृषि उपज मंडी गरियाबंद के सदस्य व आदिवासी राजगोंड समाज के प्रवक्ता *श्री हेमसिंग ध्रुवा* ने मुख्यमंत्री जी के आश्वासन का स्वागत करते हुए कहा कि हम समस्त कांग्रेसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित श्याम शंकर मिश्र के संघर्ष व योगदान को कभी नहीं भूल सकते। हमारे लिए एवं क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का समय है कि हमारे बीच से एक महान अनुभवी व्यक्ति ऐसे रहे जो स्वयं गांधी जी के अंगरक्षक एवं विश्वसनीय सहयोगी भी रहे। देश की आजादी के लिए अपनी जवानी निछावर करने वाले ऐसे महान पुरुष के मूर्ति का अनावरण करने का श्री मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन देना हमारे लिए खुशी का पल है और सौभाग्य की बात है। इस आश्वासन का हम पुनः तहे दिल से स्वागत करते हैं व चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के कर कमलों से जल्द से जल्द मूर्ति का अनावरण हो। मुख्यमंत्री के द्वारा अनावरण के आश्वासन की खबर सुनते ही क्षेत्र में उत्सव का माहौल बनता दिख रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार व कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ-साथ क्षेत्रवासी बहुत खुश हैं एवं लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।