डॉ मनीष सिन्हा ने 14 जुलाई श्रावण के प्रथम दिवस पर रक्तदान किया एवं सभी चिकित्सकों तथा आम जनता से रक्तदान करने हेतु की अपील

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंदमैनपुर बाबा भोलेनाथ के पवित्र श्रावण मास 14 जुलाई से शुरू हो गया । सनातन धर्म ग्रन्थ के अनुसार हम सब जानते है कि श्रावण मास में भोले भंडारी के पूजा अर्चना विशेष रूप से होती है।स्वयं सम्पूर्ण देवी देवता ,देवो के देव महादेव की आराधना करने इस मास में धरती पर अवतरित होते है। इस मास में बाबा के नाम से किया गया पूजा और दान का महत्व हजार गुना फल देने वाला होता है।आपको बता दे कि डॉ मनीष सिन्हा ने 14 जुलाई श्रावण के प्रथम दिवस पर रक्तदान किया एवं सभी चिकित्सकों तथा आम जनता से रक्तदान करने हेतु अपील कि है।स्वास्थ की दृष्टि से देखा जाए तो विभिन्न प्रकार की शारीरिक बीमारी के वजह से मरीजो को रक्त की आवश्यक्ता होती है। समय पर रक्त मिल जाये तो मरीज की जान बच जाती है।।अतः आप सब इस नेक कार्य से जुड़कर पूण्य के भागी बने।।आपको बता दे कि गरियाबंद ब्लड डोनर समिति के श्री विकास पारख एवं समिति के माध्यम से वर्ष 2022 में अब तक 381 लोगो ने रक्तदान किया।आज रक्तदाताओं की सूची में डॉ मनीष सिन्हा अमलीपदर का द्वितीय रक्तदान, श्री निमेश साहू गरियाबंद ने अपने जन्मदिन पर पांचवीं बार रक्तदान किया साथ ही कु.डोमेश्वरी साहू जेन्जरा (ITS COLLEGE Gariaband ) ने अपना प्रथम रक्तदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed