नशे में चूर प्रिंसिपल पहुंचा स्कूल, बच्चों को बाल दिवस की जगह बताया शहीद दिवस
चिरमिरी।बाल दिवस पर स्कूल आए यहां के प्रिंसिपल को बच्चों ने देखा तो उनके शर्ट पर मिट्टी लगी हुई थी। आवाज भी लड़खड़ा रही थी। दरअसल वो नशे में स्कूल आते वक्त रास्ते में गिर गए थे। बच्चों को जैसे-तैसे संबोधन देने लगे और 14 नवंबर को शहीद दिवस बता दिया। इस घटना की जानकारी जब पैरेंट्स को लगी तो उन्होंने स्कूल समिति के अध्यक्ष से शिकायत की है। नहीं हुई कोई कार्रवाई…
– घटना चिरमिरी वार्ड नंबर 10 के गेल्हापानी का है। यहां शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला एक ही परिसर में आमने-सामने है।
– प्राथमिक पाठशाला में प्रिंसिपल समेत 3 टीचर हैं। स्कूल के प्रिंसिपल मनबाहल अक्सर शराब के नशे में आ जाते हैं और बच्चों को बेवजह मारते हैं।
– माध्यमिक पाठशाला की बच्चियों को उल्टी-सीधी बातें बोलते हैं। जो विरोध करता है उसे पीटते हैं।
– 14 नवंबर को बाल दिवस को जब मनबाहल स्कूल पहुंचे तब उनके शर्ट पर मिट्टी लगी हुई थी।
– वे उस वक्त नशे में धुत्त थे। लड़खड़ाती जुबान से वे बच्चों को बता रहे थे कि 14 नवंबर को शहीद दिवस मनाया जाता है।
– जब इस बारे में कोरिया कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा से पूछा गया तो वे बोले की ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात करने की बात कही।