सुबह के बादल शुक्रवार 280C/ 210C सुबह के बादल शनिवार 290C/ 210C बादलों से अधिक धूप रविवार 300C/ 200C केडिया ग्रुप पर छापे के बाद से ही संचालक नवीन गायब, आने तक जारी रहेगी जांच

0
Spread the love

रायपुर।शराब कारोबार के बड़े समूह केडिया ग्रुप पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्यवाही जारी रही। छापा मारने वाली टीमें करीब 30 ठिकानों की छानबीन अब भी कर रही है। समूह के संचालक नवीन केडिया गायब हैं। अफसर उन्हें ढूंढ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक नवीन केडिया के लौटने के बाद ही जांच समेटी जाएगी।

– छापे के दिन नवीन भिलाई स्थित अपने घर में ही थे। तीसरे दिन एक और परिसर में जांच शुरू की गई। यहां से मिले दस्तावेजों के आधार पर आयकर विभाग ने करीब 300 करोड़ रुपए का अनियमित लेनदेन करने का नया खुलासा किया है।

– गौरतलब है कि 14 नवंबर को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र में 39 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। कई परिसरों में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है आर्थिक अनियमितताओं के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इनका असेस्मेंट किया जा रहा है। शेष|पेज 7

– आयकर विभाग ने एक दिन पहले छापे में करीब 5 करोड़ रुपए नगद, 350 एकड़ जमीन के दस्तावेज, 30 बैंक खाते और तीन किलो जेवरात मिलने का दावा किया था। करोड़ों रुपए के शेयर पेपर और रियल स्टेट व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed