महासमुंद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री चंदूलाल साहू जी आज महासमुंद में सांसद निधि से निर्मित ब्राम्हण समाज सांस्कृतिक भवन तथा ग्राम बम्हनी में साहू समाज सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण एवं ग्राम परसट्ठी में प्रज्ञा पुराण कार्यक्रम में शामिल हुये ।
उक्त कार्यक्रमो में सभा को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि भारत शुरू से धर्म, आध्यात्म , कला संस्कृति ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियो द्वारा हमे ज्ञान देकर हमारा मार्ग प्रसस्थ करते आ रहे है, जिसकी वजह से भारत की संस्कृति एवं गौरव निरंतर बना हुआ है, ब्राम्हण समाज द्वारा उसी परंपरा का पालन करते हुए लोगों को ज्ञान देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
सांसद जी ने आगे कहा कि गांव में समाजिक समरसता कायम करते हुए सभी को मिलजुकर एक साथ रहते हुए बिना किसी भेदभाव ,जाति, धर्म एवं राजनैतिक पार्टी आदि को किनारे रखते हुए सिर्फ समाज एवं गांव के विकास में हम सबको निरंतर सहयोग करना होगा। महात्मा गाँधी जी ने हमारे देश के 6 लाख गांवो की आजादी, पूर्ण स्वराज्य एवं रामराज्य की कल्पना की थी उन्ही सपनों को साकार करने हेतु हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी निरंतर प्रयास करके राज्य सरकारो के साथ मिलकर जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, कौशल योजना, आवास योजना जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका एक मात्र लक्ष्य समाज की अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाकर उनका सतत विकास करना है।
हमे आपसी विवाद आपस मे बैठकर सुलझाना चाहिये तथा समाज मे शिक्षा का प्रसार करते हुए नशा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक कर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सामाजिक समरसता के साथ रहना होगा । तभी सबका विकास संभव है।
कार्यक्रम में विधायक श्री विमल चोपड़ा जी, विधायक राजिम श्री संतोष उपाध्याय जी, श्री पूनम चंद्रकार जी , श्री ऐतराम साहू जी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण , भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण, ब्राम्हण समाज के समाजिकजन एवं आमजन, उपस्थित थे।
ग्राम बम्हनी में रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रु की घोषणा किये