महासमुंद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री चंदूलाल साहू जी आज ग्राम मगररोड़ा फलसापारा (देवभोग) में हाईस्कूल भवन लोकार्पण कार्यक्रम तथा ग्राम मुचबहाल में भाजपा मंडल गोहरापदर की बैठक में शामिल हुए ।
उक्त कार्यक्रम में सांसद जी ने अपने उदबोधन में कहा कि जो समाज शिक्षित, संगठित होकर, संघर्ष करेगा सफलता उसकी कदम चूमेगी। समाज की एकता में ही हम सबकी ताकत है। समाज में व्याप्त नशापान की बुराइयों को हमें अपने परिवार स्तर से ख़त्म करना होगा, पहले खुद नशापान से दूर होना होगा तभी पूरा समाज इस नशापान की बुराई से दूर होगा। आज हम सबको मिलकर बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक रहना होगा तभी हमारे बच्चें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर आदि बन सकते है।
आज राज्य में डॉ रमन सिंह तथा केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी सरकार होने से राज्य एवं देश मे विकास एवं विश्वास का वातावरण निर्मित हुआ है, माननीय मोदी जी ने नोटबंदी जैसे कड़े फैसले लेकर कालाधन, नक़ली नोट, आतंकवाद को खत्म कर देश का मान बढ़ाया है। हमारी सरकार द्वारा लोककल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसे हम सबको गरीब जरूरतमंदों तक पहुचाने हेतु निरंतर प्रयास करना होगा एवं आपसी छोटी छोटी लड़ाइयों , मतभेदों को आपस में मिलकर दूर करना है, तभी सबका कल्याण होगा और रामराज्य की परिकल्पना साकार होगा।
इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार साहू जी, श्री डमरूधर पुजारी जी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, भाजपा के पदाधिकारीगण, छात्र छत्राये एवं आमजन उपस्थित थे।
ग्राम मगररोड़ा, हाईस्कूल हेतु 5 कम्प्यूटर सेट एवं ग्राम मगररोड़ा यादव पारा में 2 लाख रु रंगमंच निर्माण हेतु तथा ग्राम पंचायत गाड़ाघाट, विख देवभोग के आदिवासी समाज भवन हेतु 4 लाख रु की घोषणा किये।