रायपुर राजधानी से लगे गांव सारखी में मनाया गया मेला , मड़ाई
रायपुर राजधानी से लगे गांव में मनाया गया धूमधाम से मेला व, मढ़ाई
यह के लोगो का मानना है कि
शिव जी का प्राचीन मंदिर है।
जो गांव वाले कि रक्षा करते है।
हर साल कार्तिक पूर्णिमा में हजारों श्रद्धालु दर्शन करके मेला , मड़ाई का आनंद उठाते है। यहाँ मेले में आस पास के 50 गांव सम्मिलित होते है। गांव वालों का यह भी मानना है। जिस वर्ष मेला नही होता है तो गांव वालों को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।