मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न तेतलखुटी मे
*मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संपन्न।* सर्वोच्च छत्तीसगढ़ संवाददाता रिखीराम नागेश✍️ *गोहरापदर* आदिवासी विकास खंड मैनपुर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतलखूटी में संकुल केंद्र तेतलखूटी एवं संकुल केंद्र झरगांव का प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में साला सुरक्षा और व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ-साथ संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक पहलुओं पर चर्चा करते हुए किस तरह अपने अपने शालाओं को सुरक्षित रख सकते हैं यह प्रशिक्षण में बताए गए।प्रशिक्षण में उपस्थित संकुल प्राचार्य अभय राम कश्यप संकुल केंद्र झरगांव, संकुल प्राचार्य श्री सुरेंद्र सिंह धीरहे संकुल केंद्र तेतलखूटी, संकुल समन्वयक श्री टेकराम साहू झरगांव, संकुल समन्वयक श्री रमेश कुमार राजपूत तेतलखुटी, मास्टर ट्रेनर श्री दामोदर कश्यप तेतलखूटी, मास्टर ट्रेनर श्री मदन लाल नेताम झरगांव, केवल सिंह मांझी, रासबिहारी नागेश अनिल कुमार ठाकुर, मानसिंह नागेश,कुलदीप सिंह ध्रुवा, सूजन राम साहू, सुरेश चंद्र टांडिल्य, त्रिलोचन नागेश, बसंत कुमार साहू, डिंगल सिंह माझी, हलधर यादव,फुलसिंह माझी,धोबलेश्वर साहू, जयलाल पांडे, श्रीमती चंद्रकांति नागेश, श्रीमती निकुंज लता सोना, धनेश्वरी पटेल, कुमुदिनी साहू, गोकुल राम बघेल,हेमंत कुमार साहू,भिखारी राम साहू,सुरेंद्र दिवाकर,गोविंद सिंह,अशोक कुमार गर्ग, बेलार सिंह दुर्गा,गणेश राम नागेंद्र, वैष्णव सिंह मरकाम, अशोक कुमार एवं समस्त शिक्षक गण मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण मे सम्मिलित हुए।