अमलीपदर चीरघर में हुआ हैंडपंप खनन जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर के प्रयास से अमलीपदर ग्रामीणों ने अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी

आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के अमलीपदर में चीरघर नही होने से अमलीपदर थाना क्षेत्र में यदि कोई घटना दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर शव का पोस्टमार्डम के लिए भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता था और तो और शव को पोस्टमार्डम के लिए मैनपुर 60 किमी एवं देवभोग 40 किमी दूर ले जाने में मृतक के परिजनो को हजारों रूपये खर्च करना पड़ता था। कभी -कभी शाम हो जाने से मृतक के परिजनो को रात भर रतजगा कर दूसरे दिन पोस्टमार्डम के लिए इंतिजार करना पड़ता था। इस सभी समस्याओं को देखते हुए अमलीपदर थाना में पदस्थ रिजवान कुरैशी ने आसपास के सरपंचो व ग्रामीणो से सीमेंट, छड़, ईंट, गिट्टी व निर्माण सामाग्री जन सहयोग से एकत्र कर सर्व सुविधायुक्त चीरघर का निर्माण ग्राम अमलीपदर में करवाया गया जिससे अब इस क्षेत्र के 32 ग्रामों के लोगों को सुविधा मिल रही है।

यहां पानी की व्यवस्था नहीं थी सर्व सुविधायुक्त चीरघर निर्माण के बाद यहां पानी की समस्या को देखते हुए गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर के प्रयास से अमलीपदर चीरघर में हैंडपंप खनन करवाया गया है और अब यहां पानी की समस्या का समाधान हो गया है जिससे क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा जल्द अमलीपदर में मुक्ताजंली वाहन की भी व्यवस्था किया जायेगा

जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के समस्याओं को देखते हुए जल्द ही अमलीपदर में एक मुक्ताजंली वाहन की भी व्यवस्था किया जा रहा है जिसके लिए उनके द्वारा मांगपत्र भेजा जा चुका है। उन्होंन आगे कहा क्षेत्रवासियों के सहयोग से आरक्षक रिजवान कुरैशी द्वारा यहां चीरघर का निर्माण करवाया गया है और जो भी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत यहां है उसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed