रायपुर : राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ सहित गुजरात और ओडिसा के कलाकारों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
नया रायपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखजी औद्योगिक परिसर में आयोजित राज्योत्सव के कार्यक्रम स्थल पर दूसरे दिन छत्तीसगढ़, गुजरात और उड़ीसा के कलाकारों, स्कूली और कॉलेज के छात्रों, बस्तर के लोक नृत्य, चिन्हारी लोकमंच, राक्कर बैड सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा।
राज्य के कालेज और स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुआ नृत्य, कर्मा, ददरिया सहित अन्य लोक नृत्य गायन कार्यक्रमों ने दर्शकों को आकर्षित किया। पदम श्री सम्मान से समानित छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक कलाकार श्रीमती ममता चंद्राकर केे राज्य की संस्कृति और कला पर आधरित सुमधुर लोक गायन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुजरात राज्य से आये श्री जी परफारमेंस आर्ट के कलाकारों ने गुजरात की संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। द राक्कर बैंड के कलाकारों ने युवा दर्शकों को रोमांचित किया। बस्तर अंचल के कलाकारों ने गौरमाड़िया, अबूझमाड़िया और ककसार नृत्य किया। प्रिंस डांस म्यूजिकल ओडिशा की प्रस्तुति और छत्तीसगढ़ की विकास गाथा पर आधारित शानदार लाइट और साउण्ड कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।