ग्राम पंचायत फलसापारा के सचिव को हटाने लामबंद हुए ग्रामीण एव पंच

0
Spread the love

ग्राम पंचायत फलसापारा के सचिव को हटाने लामबंद हुए ग्रामीण एव पंचरिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोगदेवभोग : देवभोग ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत फलसापारा के सचिव को हटाने ग्राम के पंच एवं ग्रामीण लामबंद हो गए है। ग्रामीणों के अनुसार सचिव द्वारा पंचयात के काम काज में लापरवाही बरती जाती है। पंचायत सचिव चक्रधर नागेश माह में एक बार ही पंचायत पहुँचते है। जिससे पेय जल, साफ सफाई, निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। ग्रामीणो का आरोप है कि पंचायत संबंधित कार्य जैसे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र एव अन्य पंचयात सबंधी कार्य के लिए हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है। जिसके लिए सचिव के घर का चक्कर लगना पड़ता है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र देने के एवज में ₹200 की राशि की मांग की जाती है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि के सामने शौचालय निर्माण किया जा रहा है लेकिन चार से पांच साल बीत जाने के बाद अब तक निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed