पर्यावरण दिवस पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पौधे रोपकर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
*संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़पर्यावरण दिवस पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पौधे रोपकर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प।* *सर्वोच्च छत्तीसगढ़ संवाददाता/रिखीराम नागेश ✍️* गरियाबंद- स्थायी आदिवासी आजीविका संवर्धन प्रकल्प के अंतर्गत प्रेरक संस्था व किसान समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम कामेपुर, चिंदाभाटा, भैंसामुड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने जामुन, नीम, आम, आंवला, नीबू सहित अन्य फलदार पौधे रोपण कर पर्यावरण को बचाने व सरंक्षण का संकल्प लिया। किसान समिति के सदस्य जोहनलाल, लोकनाथ, कमलसिंह ने कहा कि- हमें पौधे लगाने के साथ साथ जंगल की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है। आज पेड़ कट रहा है, पर्यावरण नष्ट होने के कगार पर है। ऐसे में बारिश तय समय में नहीं हो रहो है। मौसम का बार बार बदलाव होना किसानो को काफ़ी नुक़सान होता है। खेती समय पर नहीं होना। वनोपज का उत्पादन सही न होना यह सब जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है। प्रेरक संस्था प्रमुख राम ग़ुलाम सिन्हा के मार्गदर्शन व कार्यक्रम समन्वयक सागर उजाड़े के दिशा-निर्देश पर प्रेरक संस्था के कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान समिति के सदस्य जोहनलाल, लोकनाथ, कमलसिंह, लोकेश, मैकुराम, गीताराम, विदेशीराम, बिरसिंह, पुरनसिंह, डमरु राम, विक्रम, लक्ष्मण, दिनेश्वरी बाई, गिरजाबाई, श्यामबाई, पुष्पाबाई, गायत्री, हुमनबाई, मंगतिनबाई, सियाराम, चमरूराम, कामताराम, जगत राम, छत्रपाल, अगेशराम, श्रीराम, दवालराम, प्रमिलाबाई, रुक्मणीबाई, बुधराम, मंगलूराम, गीतकार, सुखराम, सुखबति, शिवकुमारी, दुकालीनबाई, भानुमति, रेखाबाई, गिरेश्वर कमलेश,द्रोपदी नेताम, बलिराम नेताम, भकचंद नेताम भूपसिंह कपिल, नकछेड़ा मरकाम टीकमसिंह मरकाम,लखमू राम नागेश जलेंद्रीबाई,रामबाई,सुन्दर मनी,जमुना बाई, धर्मीन बाई, गनेसी बाई, शांतिबाई, दुक्लीबई, सुकबती आदि ग्रामीणों सहित स्थाई आदिवासी आजीविका संवर्धन प्रेरक संस्था के कार्यकर्ता रामेश्वर कपिल क्लस्टर फ़ेसीलीटेटर, भूपेश्वरी यादव फ़ेसीलीटेटर, हेमलता नेताम मोबिलाईजर, कमलेश नेताम गिरेश्वर पटेल की विशेष भूमिका रही।