छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार की घोषणा |
छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार की घोषणा संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल ने की सभी अलंकृत विद्वजन 5 नवम्बर को राष्ट्रपति के हांथो होंगे सम्मानित इनमें प्रमुख रूप से प्रिंट मीडिया में हिंदी पत्रकारिता के लिए चंदूलाल चंद्राकर पुरस्कार दैनिक भारत भास्कर के कार्यकारी संपादक श्री आसिफ इकबाल को दिया जाएगा। आसिफ इकबाल 45 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं,पिछले वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आसिफ जी की किताब “सच और समय का दस्तावेज ” का विमोचन भी रायपुर प्रेस क्लब में किया था। आसिफ इकबाल पत्रकारिता जगत में एक ऐसा नायाब हीरा माने जाते हैं जो तमाम झंझावतों के बीच अपनी पत्रकारिता को बिना किसी विवाद के खालिश पत्रकार के रूप में स्थापित किये। आसिफ इकबाल को चंदूलाल चंद्राकर पुरस्कार की घोषणा होने पर पत्रकार जगत और समूचे छत्तीसगढ़ के साथ देश के मीडिया जगत में हर्ष की लहर दौड़ गयी है।आसिफ इकबाल लगभग दस वर्षों तक महंत लक्ष्मी नारायण दास कालेज रायपुर में पत्रकारिता विभागाध्यक्ष भी रहे।