रायपुर से राजिम गरियाबंद मैनपुर देवभोग होते ओड़िशा भुनेश्वर रेल मार्ग सर्वे की मांग को लेकर विभा अवस्थी केन्द्रीय रेल मंत्री से किया मुलाकात

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरोरायपुर से राजिम गरियाबंद मैनपुर देवभोग होते ओड़िशा भुनेश्वर रेल मार्ग सर्वे की मांग को लेकर विभा अवस्थी केन्द्रीय रेल मंत्री से किया मुलाकातकेंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव से विभा अवस्थी ने की सौजन्य भेंट छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा के लिए की रखी मांगभारतीय केन्द्रीय रेल बोर्ड के सदस्य श्रीमति विभा अवस्थी ने केन्दीय मंत्री को छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रणगरियाबंद – छत्तीसगढ़ प्रदेश की रेल सुविधाओं एवं अन्य मांगों को लेकर भारतीय केन्द्रीय रेल बोर्ड के सदस्य श्रीमति विभा अवस्थी ने केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी कुमार वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात कर प्रदेश की रेल सुविधाओं की मांग को लेकर एवं प्रस्तावित रेल मार्ग निरीक्षण करने की मांग किया साथ ही प्रदेश में प्राप्त आवेदनों को केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने आमंत्रित किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विभिन्न विषय को लेकर भारतीय केन्द्रीय रेल बोर्ड के सदस्य विभा अवस्थी ने कहा केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर यात्री सुविधा समिति नई दिल्ली रेल बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के विभिन्न रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण किया गया जिसमें बिलासुर डिवीजन, संबलपुर डिविजन, रायपुर डिवीजन, नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सभी रेल स्टेशन का निरीक्षण किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिक बुद्धिजीवी एवम् समिति के द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया था उन सभी मांगों के निराकरण के लिए रेल मंत्री से निवेदन किया साथ ही विभा अवस्थी कहा कि हमारा मूल उद्देश छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा का विस्तार हो। भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवेदन पत्र दिया गया, जिसमे विविध मांगो को रखा गया यात्री सुविधा समिति, रेलवे बोर्ड के सुझावों और विचारों की ओर रेल मंत्री आवेदन प्रस्तुत किया, प्रदेश की मांग जिनमें प्रमुख 1. सबसे पहले रायपुर राजधानी रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा एक मॉडल स्टेशन सर्व सुविधा युक्त उच्च स्तरीय स्टेशन बनाने की मांग की गई। 2. महासमुंद, बागबाहरा, कोमाखान, खल्लारी रोड ,छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख हिस्से हैं संबलपुर डिविजन से हटाकर रायपुर डिवीजन में जोड़ा जाए। 3. छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनांदगांव ,डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन जो नागपुर डिवीजन में सम्मिलित है इन्हें भी रायपुर डिवीजन में सम्मिलित की जाने की प्रमुखता से मांग रखी गई। 4. छत्तीसगढ़ प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर रतनपुर महामाया, चंडी माता बागबाहरा, डोंगरगड़ मां बमलेश्वरी देवी निकट रेलवे स्टेशन पर उनकी छायाचित्र एवं स्थान से दूरी संपूर्ण जानकारी स्टेशन पर प्रदर्शित ,प्रदर्शनी के रूप में लगाना चाहिए इसकी मांग भी प्रमुखता से रखी गई। 5. छत्तीसगढ़ प्रदेश की रेलवे स्टेशन कोमाखान में क्लिंकर की लोडिंग अनलोडिंग को लेकर स्थानीय नागरिकों का विरोध के प्रतिवेदन प्रमाण पत्र समस्याओं को समाधान के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। 6. छत्तीसगढ़ प्रदेश में बहुत से रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना चाहिए जिसमें जिला महासमुंद में बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग निर्माण एवं कोमाखान रेल्वे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण करने की मांग रखी गई। 7. छत्तीसगढ़ प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार को लेकर रेलवे पुलिस आरपीएफ की शिकायतें अधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने हेतु मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। 8. महामारी की अवधि के दौरान यात्री ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था, उसके बाद लोकल पसेंजर,सुपरफास्ट एक्सप्रेस पुनः में बहाल किया गया था जिसके परिणामस्वरूप गरीब दैनिक श्रमिकों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों और छात्रों को अतिरिक्त और बढ़ा हुआ किराया का भार कम किया जाए, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द यात्री ट्रेनों के रूप में बहाल किया जा जाये यात्रियों की सुविधा के लिए। 9. छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुत से रेलवे स्टेशन के करीब में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा चुका है और किया जा रहा है रेल मंत्री से मांग किया इन सभी शिकायतों का रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि रेलवे अपनी संपत्ति पर अन्य निर्माण कर यात्रियों को सुविधा प्रदान कर सकती है। 10. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई पायलट परियोजनाएं शुरू की हैं उदाहरण के लिए बैंगलोर में फेशियल रिकग्निशन सिस्टम, इन सभी पायलट प्रोजेक्ट्स को अन्य स्टेशनों तक भी बढ़ाया जाएगा। 11. छत्तीसगढ़ प्रदेश में रेल प्रस्तावित परियोजना जो अधूरे पड़े निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग भी रखी साथी अन्य स्थान पर रेलवे का सर्वे कराकर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए इसे की यात्रा करने वालों की यात्रियों की दूरी कम हो जाएगी जिसमें रायपुर से राजिम, गरियाबंद, देवभोग होते हुए भुनेश्वर ,पूरी को जोड़ा जाए। 12. छत्तीसगढ़ के धमतरी रेलवे स्टेशन को ब्रॉडगेज रेल लाइन में परिवर्तन करने के लिए प्रस्तावित सर्वे को ध्यान आकर्षित करके बड़ी रेल लाइन से जोड़ा जाए यहां पर रेलवे स्टेशन रेलवे की संपत्ति एवं अन्य भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है एवं रायपुर से राजिम, गरियाबंद, मैनपुर, अमलीपदर, देवभोग, होते हुए भुनेश्वर, पुरी को जोड़ा जाए इस प्रस्तावित रेल मार्ग सर्वे कराकर रेल निर्माण की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed