22 किलोग्राम गांजा के साथ उड़िसा के दो आरोपी गिरफ्तार* ➡️
*प्रेस विज्ञप्ति* संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ *22 किलोग्राम गांजा के साथ उड़िसा के दो आरोपी गिरफ्तार* ➡️ *गरियाबंद पुलिस द्वारा लगातार अवैध गांजा, हीरा, शराब तस्करों के ऊपर कर रही है कार्यवाही* ।➡️ *कार्यवाही थाना मैनपुर* विवरण – थाना मैनपुर जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री जे. आर. ठाकुर ,अति पु अधी. श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के निर्देश एवं एस.डी.ओ.पी. मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में अवैध शराब, जुआ ,सट्टा, गांजा, हीरा की अवैध तस्करी पर रोक लगाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी मैनपुर थाना क्षेत्र भ्रमण में निकले थे, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि *दो व्यक्ति मां अम्बे पेट्रोल पंप मैनपुर* के सामने N H- 130(c) के सामने अवैध मादक पदार्थ बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश रहे थे। मुखबीर के बताए सूचना के आधार पर थाना मैनपुर के पुलिस पार्टी द्वारा उक्त आरोपिओ को घेराबंदी कर पकड़ा गया , नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) त्रिनाथ मेहर पिता बीबक्छा मेहर 22 वर्ष निवासी जूनागढ़ कालाहांडी उड़ीसा( 2) इंद्रभूषण मेहर पिता प्रदीप मेहर 20 वर्ष निवासी ग्राम बलदिया जूनागढ़ जिला कलाहान्डी उड़ीसा के रहने वाले बताए। जिनके कब्जे से दो थैला काले रंग का और नीले रंग को तलासी लिए जाने से कुल 22. 200 kg कीमत 220000 रुपया मादक पदार्थ गांजा पाया गया तथा एक redmi company का mobile कीमती 7000 रुपया व vivo company कीमती 6000 रूपया कुल जुमला 233000 रुपया बरामद किया गया | उक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर पाए जाने से थाना मैनपुर में अपराध क्र. 54/22 धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के कायम कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया| सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ स. उ. नि. थनवार ध्रुव प्र. आर. 113 संतोष ठाकुर आर 312, व सै . क्र . 238 का विशेष योगदान रहा |