स्पेशल टीम की सक्रियता के कारण गरियाबंद में बड़ी वारदात टली दिन दहाड़े नगर में चाकू लहराने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थेवारदात के लिए रखे धारदार हथियार को पुलिस ने किया बरामदआर्म्स एक्ट के तहत सिटी कोतवाली गरियाबंद में किया गया मामला
स्पेशल टीम की सक्रियता के कारण गरियाबंद में बड़ी वारदात टलीदिनदहाड़े नगर में चाकू लहराने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थेवारदात के लिए रखे धारदार हथियार को पुलिस ने किया बरामदआर्म्स एक्ट के तहत सिटी कोतवाली गरियाबंद में किया गया मामला दर्ज..रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे देवभोग गरियाबंदगरियाबंद :- जिला गरियाबंद में शांति, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे०आर० ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया गया है। साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान गरियाबंद द्वारा स्पेशल टीम को भी क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनाँक 02.06.2021 को स्पेशल टीम द्वारा नगर गरियाबंद में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक धारदार हथियार लेकर रावनभाटा मैदान गरियाबंद में लहरा रहा है,सूचना पर तत्काल स्पेशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही युवक को हिरासत में लेकर चेकिंग करने पर संदेही ओमकार सोनवानी को धारदार हथियार के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद आरोपी ओमकार सोनवानी उर्फ रिंकू पिता लछिंधर सोनवानी उम्र 29 वर्ष ग्राम गोलमाल थाना देवभोग के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त त्वरित कार्यवाही में स्पेशल टीम प्रभारी प्र०आर० अंगद राव वाघ, प्र०आर० चूड़ामणि देवता, प्र०आर० जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, आर० यादराम ध्रुव, आर० रविन्द्र सिन्हा, आर० हरीश साहू के साथ साथ सिटी कोतवाली गरियाबंद के विवेचना अधिकारी प्र०आर० मनीष वर्मा, मनीष केलकर, आलोक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।