भाजपाइयों ने गोहरापदर मे सुना प्रधानमंत्री का संबोधन,किया किसानों का सम्मान
*भाजपाइयों ने गोहरापदर मे सुना प्रधानमंत्री का संबोधन,किया किसानों का सम्मान* सर्वोच्च छत्तीसगढ़/ रिखीराम नागेश *गोहरापदर* भाजपा मंडल गोहरापदर में मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के नेतृत्व में किसानों एवं भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन को सुना.प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं किस्त के रूप में ₹2000 का सभी किसानों के बैंक खातों में वर्चुअली भुगतान किया इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन के आवाहृन पर भाजपाइयों ने किसानों के साथ इस कार्यक्रम को देखा एवं प्रधानमंत्री के वक्तव्य को सुना साथ ही किसानों का शाल श्रीफल से सम्मान कर मिठाई खिलाकर बधाई दीकार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश लगातार आगे बढ़ रहा है एवं उनका लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत हैं, एवं किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध हैं.पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को खेती किसानी करने में आने वाले शुरुआती खर्चों में यह रुपए काम आएंगे एवं इसका उद्देश्य हैं कि किसानों की मेहनत का सम्मान करना है.अन्नदाता का सम्मान करना भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति है.भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरु नारायण तिवारी ने कहा कि किसानों के विकास एवं किसानों को आर्थिक मजबूती दिलाने के लिए भाजपा सरकार हमेशा ही तत्परता के साथ काम करती रही है. इसलिए हम भाजपाइयों ने आज किसानों का सम्मान किया एवं उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी मजबूती के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के विधायक श्री डमरूधर पुजारी जी,पुर्व संसदीय सचिव श्री गोवर्धन सिंह मांझी जी,अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हलमन सिंह ध्रुवा जी,जिला महामंत्री श्री पुनीत राम सिन्हा जी,मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी जी,उपाध्यक्ष आनंद यादव, कोषाध्यक्ष सोभित राम ध्रुवा, मंत्री उग्रसेन साहु, पि.व.मोर्चा मंडल अध्यक्ष लम्बोदर साहु, महामंत्री अशोक नागेश,युवा मोर्चा महामंत्री कीर्तनराम यादव,प्रकाश कश्यप,चंद्र कुमार यादव धनचंद यादव सीताराम यादव,वैदराज पुजारी,उमरिया नागेश,सुरेन्द्र दास वैष्णव,भागीरथी दौरा सहित किसान एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।