साजा मंडी में रखे बारदाना में लगी आग खेल खेल में बच्चों ने लगा दी आग

0
Spread the love

साजा:- डोंगीतराई मंडी परिसर के फड़ में धान खरीदी के लिए सेवा सहकारी समिति साजा के लगभग 25 बंडल 12500 बारदाना रखा था रखे बारदानों में ग्राम के लगभग 8 से 10 की संख्या में बच्चे खेल रहे थे कुछ बच्चे बारदाना के बंडल में बैठे थे इस दौरान चौकीदार भोजन करने अपने घर चला गया था तब ही बच्चों ने मंडी के बाउंड्रीवाल के दीवाल से अंदर कूदकर पहुँचे थे इसी दौरान खेल खेल में बच्चों ने माचिस से बारदाना के बंडल मे आग लगा दिया और जब बारदाना आग से जलकर भभकने लगी ओर धुंआ का गुब्बार उठा तब गांव के कुछ लोगो ने देखा और इसकी सूचना तकरीबन 12.30 बजे के लगभग सेवा सहकारी समिति साजा के कर्मचारी को फोन कर दी जैसे ही बारदाना में आग लगने की सूचना मिली उस दौरान अपने निजी कार्य से समिति कार्यालय पहुचे समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णा राठी ने बिना समय गवाएं समिति के कर्मचारियों दिवाकर पटेल हेमन्त निर्मलकर मनोज गुप्ता राहुल दुबे अंस सोनी प्रतीक चौबे को अपने साथ लेकर डोंगीतराई स्थित मंडी प्रांगण में पहुंच तुरन्त आग बुझाने का काम शुरू किया और पानी की व्यवस्था बना आग लगी बंडल को अलग करते हुए आग की चपेट में आने से बचे बारदाना बंडल को सुरक्षित स्थान में रखा गया इस दौरान ग्राम के नागरिक भी सहयोग करने पहुचे थे समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णा राठी समिति कर्मचारियों वहाँ उपस्थित ग्राम के लोगों की सूझ बूझ से काफी नुकसान होने से बच गया।बारदाना में लगी आग की सूचना जिला सहकारी बैंक बेमेतरा जिला के नोडल अधिकारी कश्यप प्राधिकृत अधिकारी नीरज खत्री समिति प्रबन्धक दीनबन्धु पटेल को समिति कर्मचारियों ने दूरभाष पर दी है नोडल अधिकारी के निर्देश पर आग लगने से हुए नुकसान का पंचनामा किया गया है।इस दौरान 1000 हजार से अधिक बारदाना के जलने के अनुमान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed