साल के अंत में लक्ष्मण झूला और खूबसूरत गार्डन का रायपुर शहर को तोहफा -बृजमोहन
महादेव घाट पर बन रहे सस्पेंसन ब्रिज(लक्ष्मण झूला) और गार्डन का कृषि-जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया निरीक्षण।
नदी तट पर लक्ष्मण झूला और गार्डन का निर्माण करा रहा जल संसाधन विभाग।
रायपुर/25/10/2017/ प्रदेश के कृषि-सिंचाई मंत्री एवं रायपुर शहर की विधायक बृजमोहन अग्रवाल नए साल के पहले ही रायपुर शहर की जनता को एक नया तोहफा देने जा रहे हैं। यह तोहफा होगा शहर के ऐतिहासिक खारुन नदी के तट महादेव घाट पर बन रहा 1 किलोमीटर लंबा भव्य एवं खूबसूरत गार्डन तथा उसी घाट पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए बन रहा(सस्पेंसन ब्रिज) लक्ष्मण झूला।
आज श्री अग्रवाल ने निर्माणाधीन क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा गार्डन व् लक्ष्मण झूले की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित जल संसाधन विभाग अफसरों से माह दिसंबर तक कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश उन्होंने दिए है।
गौरतलब है कि रायपुर का महादेव घाट धार्मिक दृष्टि से शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते रहते हैं। ऐसे में यहां की मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर एक सस्पेंशन ब्रिज यानी लक्ष्मण झूला बनाया जा र
हा है। मंदिर से लक्ष्मण झूला से होते हुए नदी के उस पार लोग जा सकेंगे और दूसरी छोर पर स्थित भव्य गार्डन में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है। बन रहा यह गार्डन नदी किनारे पर निर्मित अपनी तरह का पहला गार्डन होगा। यहां पर 1 किलोमीटर लंब ट्रेक बनाया जा रहा है । यहां पर पैदल चलने वालों, गोल्फ कार्ट( बैटरी चलित वाहन) पर चलने वालों तथा एक्सरसाइज करने वालों के लिए अलग-अलग ट्रेक होंगे। साथ ही एक्वा प्रेसर ट्रेक भी बनाया जा रहा है। यहा पर एक खूबसूरत कैसकेट थियेटर भी बनेगा।
यहा पर उम्र के अनुसार बच्चों के लिए विशेष झूले लगाये गए है। मॉड्यूलर एडवेंचर झूले का मजा बच्चे यहा ले सकेंगे। सिटिंग की व्यवस्था पर यहा विशेष ध्यान दिया गया है। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर गोल्फ कार्ट रहेगा जिसमे वे गार्डन का भ्रमण कर सकेंगे।
प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण गार्डन में लगभग 250 प्रकार के पौधे लगाए जा रहे है। पौधों के लिए यहां नर्सरी भी स्थपित की जा रही है। गार्डन में एलईडी बेस्ड फीचर लाइटिंग लगाई जा रही है जिससे शाम के समय यहा का नज़ारा बेहद ही खूबसूरत लगेगा।
अपने इस निरिक्षण के के दौरान श्री अग्रवाल ने गार्डन के अंत में बने एक छोटे तालाब का भी सौन्दर्यकरण करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग की प्रमुख अभियंता एच.आर. कुटारे,मुख्य अभियंता एसवी भागवत,
भाजयुमों महामंत्री संजू नारायण सिंह,पार्षद किरण साहू,रामकिंकर सिंह,सचिन मेघानी,दिव्यांश सक्सेना, अधीक्षण अभियंता केएस ध्रुव, कार्यपालन अभियंता अजय श्रीवास्तव,सुरेश पांडे आदि उपस्थित थे।