बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीन दिग्गज युवा चेहरा सामने उभर कर आ रहे | – (सर्वोच्च छत्तीसगढ न्यूज – गोहरापदर – तुलसी राम नागेश)
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीन दिग्गज युवा चेहरा सामने उभर कर आ रहे | – (सर्वोच्च छत्तीसगढ न्यूज – गोहरापदर – तुलसी राम नागेश)
गोहरापदर | इस बार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से युवा चेहरा की तलाश जारी है इस बीच तीनों दिग्गज युवा चेहरा सामने उभर कर आ रही है और यह तीनों युवा चेहरा अलग-अलग मंडल से हैं लगातार तीन बार गोहरापदर मंडल से ही टिकट दिया गया था और जीत भी हासिल हुआ है पार्टी इस बार किस मंडल के युवा चेहरा को दांव पर लगाएगी आने वाला समय बताएगा तीनों युवा चेहरा किसी से कम नहीं है और यही तीनों दिग्गज युवा नेता आए दिन प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं से संगठन को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन लेते रहते हैं श्री सनत मांझी की बात करें तो वह वर्तमान में झाखरपारा ग्राम पंचायत से सरपंच है और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं पूर्व में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री रहे श्री जितेंद्र मांझी जी की बात करें तो वह भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय चरण सिंह मांझी जी के कनिष्ठ पुत्र हैं चरण सिंह मांझी जी को भाजपा ने विश्वास करके तो टिकट दिया और जीत भी हासिल किए लेकिन बाद में दल बदल कर कांग्रेस का हाथ थामा वहीं श्री तानसिंह मांझी की बात करें तो वह वर्तमान में भाजपा मंडल गोहरापदर की महामंत्री हैं पूर्व में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री रहे उसके पहले सरस्वती शिशु मंदिर मे आचार्य ( शिक्षक )भी रहे तानसिंह मांझी जी स्वर्गीय बलदेव सिंह मांझी जी के सुपुत्र हैं जोकि जनसंघी नेता थे उन्होंने विभिन्न पदों पर आसीन रहे और कुशल निर्वहन किये पार्टी के साथ साथ आदिवासी राजगोंड समाज से 15 वर्षों तक अध्यक्ष रहे एक बार उपसरपंच तथा जिला सहकारी समिति मे दो कार्यकाल तक अध्यक्ष रहे उन्होंने वन विभाग के सरकारी नौकरी को छोड़कर समाज सेवा में आए थे अब देखना ये होगा कि 2023 में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी युवा चेहरा को मोका देती है या नहीं