लोकप्रिय सांसद श्री चंदू लाल साहू जी से मुलाकात कर शोभा गोना क्षेत्र की समस्या व अधूरे सलप जलासय के संबंध में अवगत कराया गया, सांसद जी द्वारा दिया गया जल्द निराकरण का आश्वासन
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री चंदू लाल साहू जी से सामाजिक कार्यकर्ता श्री तीव कुमार सोनी जी ने मुलाकात कर शोभा गोना क्षेत्र की समस्याओं व 35 साल से अधूरे सलप जलाशय के संबंध में अवगत कराया है । जिस पर सांसद जी ने सभी समस्याओं का जल्द निराकरण किये जाने का आश्वासन दिए है । साथ ही कहे है कि आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात कर शोभा गोना क्षेत्र की समस्याऐ व सलप जलाशय समस्या का निराकरण किया जाएगा ।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड का शोभा गोना क्षेत्र पूर्णतः आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । वहा के आठ पंचायत क्षेत्रो में बड़ी संख्या में आदिवासी जन सदियो से निवास करते आ रहे है , परंतु शासन ने कभी भी शोभा गोना क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास नही किया है । उक्त क्षेत्र में ना बिजली है, ना सड़के है,ना पुल पुलिया है,ना स्वास्थ्य सुविधा है,ना संचार सुविधा है,ना स्वच्छ पेयजल की सुविधा है । कुल मिला कर वह क्षेत्र पूरी तरह विकास से दूर है । शोभा गोना क्षेत्र के समस्याओ के निराकरण के संबंध में जनपद सदस्य श्री संजय नेताम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है परंतु शासन प्रशासन कोई संज्ञान नही ले रहा है ।
उसी प्रकार मैनपुर क्षेत्र का सलप जलाशय अकारण ही 35 सालो से अधूरा पड़ा हुआ है । सलप जलाशय के बन जाने से किसानों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाती परंतु शासन प्रशासन की बेरुखी से उक्त परियोजना 35 साल से अधूरा पड़ा हुआ है ।
सभी समस्याओं के संबंध में सांसद जी को अवगत कराया गया है । सांसद जी से सौजन्य मुलाकात में माननीय महेश यादय जी का विशेष सहयोग रहा । मुलाकात के दौरान तीव कुमार सोनी जी के साथ ओके इंडिया न्यूज चैनल के स्टेट हेड श्री शिवशंकर सोनपिपरे, निकेश सोना,उज्जवल कुमार भी उपस्थित थे ।