पीपलखुटा आदिवासी बहुलक क्षेत्र में बन रही मुख्य नहर एनीकेट में हो रही खुलेआम धांधली ठेकेदार की मनमानी अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान प्रति निधि मंडल करेगा मुख्यमंत्री से शिकायत

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ 7803017382

पीपलखुटा आदिवासी बहुलक क्षेत्र में बन रही मुख्य नहर एनीकेट में हो रही खुलेआम धांधली ठेकेदार की मनमानी अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यानप्रति निधि मंडल करेगा मुख्यमंत्री से शिकायतमैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमलीपदर से 18 किलोमीटर की दूरी में बसी ग्राम धनोरा पंचायत के अंतर्गत पीपल खूंटा बढ़ाई पारा में बन रही मुख्य नहर एनीकेट में ठेकेदार द्वारा खुलेआम धांधली किया जा रहा है जिस प्रकार से स्ट्रक्चर तैयार हुआ है और स्ट्रक्चर के मापदंड के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है केवल कार्यस्थल पर मुंशी के भरोसे कार्य चल रही है कार्य स्थल बहू वन क्षेत्रों के होने पर अधिकारी वर्ग भी जाने से कतरा रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीणों एवं किसानों के हितों के लिए ऐसी कई योजनाएं लागू की जा रही है जिससे किसानों के कृषि क्षेत्र में बढ़ावा हो और किसान को फसल बोने वह अच्छी फसल प्राप्त हेतु कई विकास के कार्य किए जाते हैं जिससे किसानों एवं आम नागरिकों को लाभ हो सके इसी तरह पीपल खूंटा बढ़ाई पारा में आने वाले समय में अच्छी तरह विकास के लिए वहां पर बढ़ई पारा पर एक बेहतरीन एनीकेट 40 पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिससे समस्त आम नागरिकों को बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो पीपल खुटा जलाशय के लिए प्रस्ताव वचन 438 लाख का है जिसको कांट्रेक्टर द्वारा 390 10 परसेंट के एवरेज में लिया गया है जिसमें मुख्य नहर एलसीबी पंद्रह सौ मीटर एवं आरबीसी 35 मीटर है जिसमें मुख्य नहर में 60 मीटर सेंट्रल स्ट्रक्चर है हेड वर्क यह मुख्य स्ट्रक्चर है परंतु ठेकेदार मोहन लक्कड़ के मनमानी के कारण बन रहे मुख्य नहर मार्ग में खुलेआम धांधली कर रहा है और बहुत ही घटिया किस्म की मटेरियल डाल करके शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा है कार्यस्थल पर पत्रकारों की टीम जब पहुंची और यह सब ठेकेदार द्वारा मनमानी और लापरवाही जब देखी गई तब ठेकेदार से संपर्क किया तो ठेकेदार ने कहा कि किसी प्रकार की धांधली नहीं हो रही है काम अच्छी तरह से चल रहा है मेरा काम मैं जैसे भी कर सकता हूं क्या करना है तो आप करेंएनीकट में इस्तेमाल हो रही मटेरियल में गिट्टी का इस्तेमाल मुख्य तरह से होता है लेकिन यहां पर घटिया किस्म की गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही गुढ़ियारी से गुढ़ियारी से मिट्टी नुमा रेत ला करके बन रही मटेरियल को खराब कर रही है क्योंकि जिस रेत में मिट्टी होती है उस प्रकार का मटेरियल उपयोग में नहीं लाया जाता अगर लाया भी जाता है तो कुछ समय पश्चात वहां दरार चटकने एवं पानी लीकेज की समस्या आती रहती है तथा वहां पर सीमेंट भी खराब किस्म की सीमेंट है जिसको भी कम मात्रा में डाला जा रहा है जिसमें मुख्य नहर के कई हिस्सों में दरारे आ चुकी है और ठेकेदार के लापरवाही और धांधली के चलते हुए खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है जिस प्रकार से इंजीनियर द्वारा स्ट्रक्चर प्यार हुआ है उस प्रकार से कार्य वहां पर देखने को नहीं मिल रहा है मुख्य नहर निर्माण इसलिए हो रहा है ताकि अच्छी तरह से ग्रामीण किसानों आम नागरिकों को इसका बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो परंतु यहां बन रही एनीकेट में तो ठेकेदार द्वारा बहुत ही लापरवाही बरती जा रही है यहां पर प्रशासनिक अधिकारी भी इस एनिकेट पर निरक्षण करने नहीं पहुंच रहे हैं तथा इस प्रकार से कार्य देख कर के क्या इस धांधली में आला अधिकारी भी मिले हुए हैं जिसके जोरों पर ठेकेदार मनमानी कार्य करते हुए डंके की चोट पर धांधली कर रहा है ज्ञात हो कि अधिकारी भी आए समय पर ध्यान नहीं देने पर यह एनिकेट मुख्य नहर किसानों ग्रामीणों के लिए वरदान की जगह अभी साफ हो जाएगा जिसका उपयोग कहीं नहीं होगा केवल शासन प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर के पैसे को पानी तरह बहाना और बर्बाद करना होगा क्या इसमें प्रशासन शासन कोई कड़ी कार्यवाही उठा पाएगा या फिर लगातार ठेकेदार अपनी मनमानी करता रहेगा रोजगार की बात करें तो यहां के आसपास लोगों को रोजगार का अवसर भी नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों के पूछताछ करने पर पता चला कि यहां किसी प्रकार से भी ग्रामीणों को रोजगार का अवसर नहीं दिया जा रहा है ठेकेदार द्वारा बाहर से श्रमिक बुलाकर के कार्य को करवाया जा रहा है बात करें ब्रिटिश काल में बनाया गया पुल पुलिया ऐसे अन्य स्ट्रक्चर करके चले गए जो कि अभी तक मजबूती के साथ सही सलामत है किंतु अभी ऐसे ही ठेकेदारों के लापरवाही के कारण चाहे पूल हो या सड़क या पुलिया इनके भ्रष्टाचार के कारण 1 वर्ष के अंदर ही दीवारें में दरार चटक ने लगती है मरम्मत फटने लगता है और धसने लगता है यह ठेकेदार की मनमानी के कारण जो सुविधा आम नागरिकों को मिलना चाहिए वह सुविधा आम लोगों को आज आशा दिला करके निराशा ही हाथ लगती है कुम्भ करणीय नींद में सो रहे प्रशासन कब ध्यान आकर्षित होगा और कब होगा ऐसे मनमानी लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर क्या नहीं हो गी कारवाही क्या आमजनों को नहीं मिल पाएगा बेहतर सुविधाएंइंजीनियर पी आर साहु मामले की जानकारी कुछ दिनों पहले और मिला था जिसमें ठेकेदार द्वारा अच्छी तरह से कार्य करने का निर्देश दिया गया है तथा फिर जांच कर आगे मामला को अधिकारी तक अवगत कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed