सोशल मीडिया से मिली तृप्ति को एक नई पहचान छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ा रही आगे- इतेश सोनी रायपुर

0
Spread the love

इतेश सोनी सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ मो.6260485449

बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी फिल्म में नजर आएगी तृप्ति सिंहा

सर्वोच्य इतेश सोनी/राजधानी रायपुर- सोशल मीडिया से मिली तृप्ति को एक नई पहचान तृप्ति के द्वारा बनाए वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग कर रहे बहुत पसंद आपको बता दूं तृप्ति सिंहा निवासी रायपुर इन दिनों सोशल मीडिया में भारी वायरल हो रही है तृप्ति सिंहा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ी गानों पर वीडियो बनाकर लोगों के दिलों में राज कर रही है लोग तृप्ति द्वारा बनाए गए वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं । तृप्ति जी ने बताया बहुत समय से सोशल मीडिया से दूर रही है वो 1 महीने पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई और छत्तीसगढ़ी गाना छत्तीसगढ़ी संस्कृत के ऊपर वीडियो बनाएं जिससे लोगों का बहुत प्यार मिला उन्होंने 1 महीने में ही 10,000 से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स पा लिया। और तृप्ति जी ने अभी-अभी अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है जो Tripti Sinha vlogs के नाम से है।

परिवार को मिला पूरा सहयोग
कृति सिन्हा जी मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करती है उनके परिवार में 5 सदस्य हैं जो कि सब तृप्ति जी का पूरा पूरा सपोर्ट करते हैं कभी उनको यह मत करो वह मत करो वाली परिस्थिति से जूझना नहीं पड़ा उनके परिवार में उनकी बड़ी दीदी (दीपिका सिन्हा) है जो उनका थोड़ा ज्यादा सपोर्ट करती है।

तृप्ति सिन्हा ने बताया कि वह मेडिकल स्टूडेंट गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज से पढ़ाई कर रही है पढ़ाई के कारण उनको वीडियो बनाने के लिए बहुत ही कम टाइम मिलता है। लेकिन लोगों का इतना प्यार मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह लगातार वीडियो बनाएंगे और सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी।

तृप्ति सिन्हा जी ने इतेश सोनी (सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़) से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पहले भी शॉर्ट फिल्म व म्यूजिक एल्बम बनजा तै मोर सजनी, बेचैन, होली गीत ptf स्टूडियो के बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है तृप्ति सिंहा जी श्री सिद्धिविनायक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की ब्रांड एंबेसडर भी है तृप्ति सिंहा जी Isadora lifestyle पेज की ऑफिशियल मॉडल है। तृप्ति जी ने बताया कि कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोशल मीडिया के जरिए अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वो ऐसे करें सोशल मीडिया पर शुरुआत अगर आप स्वयं को पॉपुलर बनाना चाहते हैं तो आपमें वो सब कुछ होना चाहिए जिसे जनता बार-बार देखना पसंद करें। यह आपका कोई लेख, वीडियो, सलाह, अदाकारी, कॉमेडी, या कुछ भी हो सकता है, यदि लोगों को वह पसंद आएगा तो वो आपको फॉलो करना चाहेंगे। सोशल मीडिया के जरिए बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने रातों-रात प्रसिद्धि पाई है। दुनिया भर में फेमस होने के लिए हुनर का होना ही जरुरी नहीं है, उसे सही प्लेटफार्म पर सही समय पर दुनिया तक पहुंचना भी चाहिए। सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर अपनी प्रोफाइल बनाकर शुरुआत करनी चाहिए। फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको शुरुआत में थोड़ा समय भी लग सकता है। लेकिन कंटेंट की क्वालिटी को देखकर पब्लिक आपसे जुडऩा चाहेगी और आपको फॉलो करेगी।

ट्रेंड का जरूर रखें ध्यान

दुनिया में क्या ट्रेंड चल रहा है, ये सबसे ज्यादा मायने रखता है। सभी लोग माहौल के अनुसार ही उससे जुड़ी स्टोरी और वीडियो को देखना पसंद करेंगे। ऐसा कंटेंट ना लिखें जिस पर आपत्तियां आती हों। सोशल मीडिया पर नए लोगों को जोडऩे के लिए ऐसा कंटेंट डालना होगा जो सबसे ज्यादा लाइक और शेयर हो सके। ट्रेंड का चुनाव करने के लिए गूगल ट्रेंड, अखबार और टीवी का सहारा ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed