अंग दान महा दान ISCCM ने 12 तारिक को होटल सफायर ग्रीन में ऑर्गन डोनेशन डे मनाया गया इस प्रोग्राम में राजधानी के उच्चस्तरीय डॉक्टर प्रोग्राम में शामिल थे
अंग दान महा दान” ISCCM ने 12 तारिक को होटल सफायर ग्रीन में
ऑर्गन डोनेशन डे मनाया गया इस प्रोग्राम में राजधानी के उच्चस्तरीय डॉक्टर प्रोग्राम में शामिल थे| उन्होंने बताया कि आज आर्गन डोनेशन डे पर सभी लोग जागरूक हो रहे है एवं लोगो मे डर व झिझक कम ही रही है , या वो किडनी डोनेट की बात करे या बॉडी के किसी भी अंग को डोनेट करना है तो लोग खुलकर सामने आरहे है और ऐसी सुविधा रायपुर राजधानी में यह सुविधाएं उपलब्ध है |
इसमे किसी तरह की परेशानी नही होती है बस डॉक्टरों से संपर्क करके रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।
लोगो को यह सुविधा प्राप्त है कि कोई व्यक्ति किसी कारण वश कोई अंग के लिए परेशान है तो दूसरा व्यक्ति उसे डोनेट कर सकता है |
इस प्रोग्राम में डॉक्टरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम लोगों को समझाइश दी कि डरने की कोई जरूरत नही है । इसमें सभी लोग सामने आये। इस प्रोग्राम में डॉक्टर महेश ने कहा कि “अंग दान माह दान ” अभी हमारे छत्तीसगढ़ में किडनी का ट्रांसप्लांट ही सम्भव है। ISCCM के प्रोग्राम में डॉक्टर सूर्य प्रकाश साहू के साथ अन्य मेम्बर भी उपस्तिथ थे।