धुरवागुड़ी,बुढघेलटप्पा के बीच पथरी नाला के पास एनएच 130 सी पर बीती रात पेड़ गिराकर जाम कर दिया नक्सलियों ने
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी उप जिला ब्यूरो सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंदमैनपुर : धुरवागुड़ी,बुढघेलटप्पा के बीच पथरी नाला के पास एनएच 130 सी पर बीती रात पेड़ गिराकर जाम कर दिया नक्सलियों द्वारा मौके पर बैनर व पोस्टर भी लगाया गया है जिसमें उनके द्वारा 20 मई को बंद का आवाहन किया गया हैनक्सलियों द्वारा लगाए बैनर पोस्टर में आज दिनांक 20 मई को गरियाबंद धमतरी कुंडा गांव और महासमुंद जिला बंद की चेतावनी दी गई है और पोस्टर में उड़ीसा राज्य कमेटी लिखा हुआ है पोस्टर एवं पर्ची में नक्सलियों द्वारा नया एवं पुराना पुलिस कैंप का विरोध पुल पुलिया रोड मोबाइल टावर पर्यटन स्थल एवं नया पुलिस कैंप के बनने का विरोध तथा जनता के बुनियादी मूलभूत समस्या बिजली पानी अस्पताल स्कूल कॉलेज सहित सिंचाई हेतु जल की व्यवस्था करने को भी चेताया गया हैमैनपुर से धुर्वा गुड़ी के बीच लगभग चार जगह पर नक्सलियों द्वारा पेड़ काटकर गिराया गया था जिसे सुबह पुलिस बल द्वारा हटाया गया हैयात्रियों वाहन की लगी लंबी कतार रात में पेड़ काटकर गिरा दिया गया था जिस पर रायपुर से आ रही मां शारदा ट्रेवल्स की यात्री बस जंगल में फस गई थी और ट्रकों की भी लंबी लाइन लग गई थी साथ ही साथ छोटे वाहन भी रात भर जाम में फंसे रहे रात में यात्रियों को पानी एवं भोजन की समस्या से जूझना पड़ा सुबह पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर रास्ता क्लियर किया गया।