मैनपुर क्षेत्र में भारी आंधी तुफान, जमकर ओला वृष्टि, झमाझम बारिश , बिजली बंद सैकडो गांव अंधेरे में किसानों का रबी फसल पानी पानी
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला उपब्यूरो गरियाबंदमैनपुर क्षेत्र में भारी आंधी तुफान, जमकर ओला वृष्टि, झमाझम बारिश , बिजली बंद सैकडो गांव अंधेरे में डुबामैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे क्षेत्र में आज बुधवार शाम 06 बजे के आसपास मौसम ने अचानक करवट लिया और देखते ही देखते तेज आंधी तुफान चलने लगी आंधी तुफान इतना तेज था कि कई स्थानों पर बडे बडे पेड गिरकर धराशाही हो गया, तो नेशनल हाईवे 130 सी मैनपुर देवभोग नगरी एंव जिडार, कुल्हाडीघाट, गोबरा मार्ग में जगह जगह पेड के डंगाले गिरने से आवगमन अवरूध्द हो गये है, पेड को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है, इतना तेज आंधी कि कई मकानों के छप्पर उड गये , टिन टप्पर उडकर हवा में उछल गये, आंधी तुफान के बाद क्षेत्र के कई ग्रामो में भारी ओला वृष्टि हुई, पहली बार बडे बडे बर्फ के गोले गिरे इदागांव, धुर्वागुड़ी, कोयबा, अमाड, जुंगाड, देवझर अमली, साहेबिनकछार, तौरेगा, कोदोमाली, बरगांव, कुरूभाठा, पायलीखंण्ड में जमकर ओला वृष्टि होने से किसानों के द्वारा अपने घर के बाडियो में लगाये सब्जी के फसल के साथ रबि के धान एंव मक्का के फसल को भारी क्षति पहुची है, कई जगह धान की फसल की कटाई चल रही है, लेकिन ओला वृष्टि और बारिश से भारी नुकसान