महासमुंद लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री चंदूलाल साहू जी दिनांक 11.10.17 को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी के साथ बोनस तिहार एवं संयुक्त जिला कार्यालय लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए ।
उक्त कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने कहा कि छ.ग. के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी किसान हितैसी एवं विकास पुरूष है, जो किसानों के मर्म को समझकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से आग्रह कर प्रदेश के किसानों के लिए 2100 करोड़ रु की राशि धान के बोनस हेतु मांग कर अपने वादे के अनुसार पूरे प्रदेश में बोनस तिहार के माध्यम से एक एक किसान भाईयो के खाते में बोनस की राशि वितरित कर रहे है, जिसके लिये मैं क्षेत्र की जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। साथ ही कहा कि गरियाबंद ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय बनने तक का सफर एवं निरंतर विकास की धारा माननीय मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से विकास के नये आयाम तक पहुचा है। आज जो 13 सालों में विकास हुआ है वह पिछले 66 सालों में नही हुआ था, हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्राकृतिक वातावरण एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण है, जिसका उचित उपयोग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ का सतत विकास किया है।
सांसद जी ने आगे कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार एवं राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका एक मात्र लक्ष्य समाज की अंतिम पंक्ति में निवास करने वाले गरीब लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाकर उनका सतत विकास करना है।
कार्यक्रम में, माननीय महिला बाल विकास एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती रमशीला साहू जी, माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्रकार जी, विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी जी, विधायक श्री संतोष उपाध्याय जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वेता शर्मा जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामकुमार साहू जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मिलेश्वरी साहू जी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण , भाजपा संगठन के पदाधिकारीगण , जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में कृषकगण, आमजन उपस्थित थे।