शिकायत हुए बीत गये 6 महीनें पीएचई नहीं दे सका चेन,तार बांधकर काम चला रहे ग्रामीण। पूरा ग्रामीणों में आक्रोश करेंगे शिकायत

0
Spread the love

*नागेश्वर मोरे देवभोग शिकायत हुए बीत गये 6 महीनें पीएचई नहीं दे सका चेन,तार बांधकर काम चला रहे ग्रामीण*रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे देवभोग देवभोग ;- क्षेत्र में पीएचई विभाग से संबंधित समस्याओं का लगा है अंबार बावजूद पीएचई एसडीओ अरून भार्गव ले रहे है सरकारी कुर्सी का भरपूर मजा। मामला ग्राम पंचायत लाटापारा के आश्रित ग्राम पूंजीपारा का है। 6 महिने पहले नलकूप की चेन टूट जाने की शिकायत गोर्वधन यादव द्वारा पीएचई विभाग को दिया गया था। लेकिन आज पर्यंत समस्या का समाधान यह कह कर नहीं किया गया कि स्टाक में नलकूप का चेन मौजूद नहीं है। ग्रामीण आज तक तार बांध चला रहें हैं काम। ग्रामवासी पीएचई एसडीओ अरुन भार्गव का जमकर कर रहें है विरोध। शासन प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समस्त संसाधनों का समयानुसार पूर्ती किये जाने के बावजूद अफसरशाही रवैया से ग्रसित पीएचई एसडीओ जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। बावजूद उपरी अधिकारियों द्वारा पीएचई एसडीओ के ऊपर मेहरबान होना साफ बंया कर रहा है कि इनकी मंशा क्या है। ग्रामीणों की माने तो निचे से उपर तक सबका साठगांठ तगड़ा है। जिसके कारण एक लापरवाह अधिकारी भी लाखों शिकवा शिकायत के बावजूद लगातार लापरवाह होने का परिचय देता रहता है। नलकूप का चेन टूट जाने के बाद शिकायत किये 6 महिनों बीत जाने के बाद भी पीएचई विभाग द्वारा चेन उपलब्ध नहीं कराया गया। भीषण गर्मी में नलकूप के चेन को जैसे तैसे ग्रामीण तार से बांध कर बड़ी मशक्कत से पानी निकाल कर काम चला रहें हैं। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि समस्त सुविधाओं के बावजूद अधिकारी अपने अधिकार का गलत उपयोग कर जनता को परेशान करते दिख रहे है। उपरी जिम्मेदार अधिकारियों को सब पता होने के बावजूद पीएचई एसडीओ अपनी मनमानी में लगा हुआ है। जनता सब समझ रही है अधिकारियों के खराब कार्यप्रणाली पर अब जगह जगह चर्चा होनी शूरू हो चूकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed