संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी अमलीपदर जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय एकता शिविर में गरियाबंद जिले के NSS स्वयंसेवक होंगे सम्मिलित* गरियाबंद – युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 21 से 27 मई 2022को होने जा रहा है। इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। जहां पर ये स्वयंसेवक अपनी कला संस्कृति व विचारों का आदान प्रदान करेंगे। व अनेकता में एकता का परिचय देंगे । इस वर्ष शिविर की मेजबानी का अवसर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को मिला है। राष्ट्रीय एकता शिविर 21 से 27 मई 2022 को रामचंद्र मिशन आश्रम परिसर,अमलेश्वर, रायपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस शिविर के लिए गरियाबंद जिले के 04 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। जिसमें शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजिम से दिलीप जांगड़े , शासकीय नवीन महाविद्यालय ,गोहरापदर से मोहन यादव, शासकीय कचना घुरुवा महाविद्यालय,छुरा से देवकी ध्रुव, शासकीय फणीकेश्वरनाथ महाविद्यालय,फिंगेश्वर रश्मी जगत का चयन हुआ। इन स्वयंसेवकों का चयन वर्ष भर में नियमित गतिविधियों के अंतर्गत क्रियान्वित कार्यों मे स्वयंसेवकों की सहभागिता के आधार पर किया जाता है। ये स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डाॅ समीक्षा चंद्राकर के नेतृत्व में गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे व अपने राज्य की कला व संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे इस शिविर के लिए मंच सज्जा का दायित्व गरियाबंद जिले को दिया गया है जिसे स्वयं सेवक बखूबी निभाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखलाते हूए पर्रा ,सूपा, छिन आदि का सजावट में प्रयोग किया जा रहा है जिससे दूसरे राज्यों से आने वाले स्वयंसेवकों से छत्तीसगढ़ी संस्कृति का परिचय करा सकें । राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में स्वयं सेवकों के चयनित होने पर राज्य संपर्क अधिकारी समरेंद्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक सुश्री नीता बाजपेयी जिला संगठक टी.एस.सोनवानी व समस्त महाविद्यालय के प्राचार्यों व कार्यक्रम अधिकारीयों ने शुभकामनाएं दी ।