अमलीपदर की तान्या ताम्रकार ने बढ़ायाअमलीपदर का सम्मान प्रदेश में सातवा स्थान पर और जिले में प्रथम स्थान
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी सर्वोच्च छत्तीसगढ़ जिला उपब्यूरो गरियाबंदअमलीपदर की तानिया ने 12वीं और राजिम के वेणुकांत ने 10 वीं की मैरिट में बनाया स्थान, खास बातचीतछत्तीसगढ़ गरियाबंद माध्यमिक बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। गरियाबंद जिले की तानिया ने 12 वीं में और वेणुकांत ने 10वी की मैरिट में अपना स्थान बनाया है। अमलीपदर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तानिया 7वें स्थान पर रही वही राजिम सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के छात्र वेणुकांत ने 9वां स्थान हासिल किया है। सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ ने जिले के दोनों होनहार बच्चों से बात की है। तानिया ने प्रेस वार्तालाप पर सर्वोच्च
छत्तीसगढ़ न्यूज़ संवाददाता को बताया कि वे फिलहाल जगदलपुर में है और रिजल्ट से बेहद खुश है। बायो से पढ़ाई करने वाली तानिया फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है और जगदलपुर में इसकी कोचिंग ले रही है।तानिया ने बताया कि उसने ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से अपनी तैयारी की है। उसने कभी समय का दुरुपयोग नही किया। जब भी समय मिला तब पढ़ाई की। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी पढ़ाई की सुविधाएं इतनी अच्छी नही है। उनका स्कूल भी इससे अछूता नही है।तानिया ने कहा कि जब इरादे मजबूत हो तो सफलता मिलना सुनिश्चित है। उन्होंने बताया कि उन्हें मैरिट की उम्मीद तो नही थी लेकिन इतना विश्वास था कि रिजल्ट अच्छा आएगा। उन्होंने दूसरे छात्र-छात्राओं को भी मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी है।वही 10वी में 9वां स्थान हासिल करने वाले सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के छात्र वेणुकांत कुर्रे बेहद खुश है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन नोट्स बनाकर 4 घंटा पढ़ाई करते थे। प्रश्नपत्रों को गंभीरता से हल करते थे।डॉक्टर बनने की चाहते रखने वाले वेनुकांत कुर्रे आगे की पढ़ाई बायो से करने वाले है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते है। फिलहाल वेणुकांत के घर पर खुशियों का माहौल है। उनके शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे है