सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आईईडी और भारी संख्या में नक्सली सामान जब्त

0
Spread the love

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की और नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. दरअसल सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी. जहां कटेकल्याण थाना इलाके के जियाकोरता और कोरमागोंदी के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई.

बता दें कि जियाकोरता और कोरमागोंदी के जंगलों में नक्सलियों ने कैंप लगा रखे थे. जब यहां सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए पहुंची, तो नक्सलियों ने फायरिंग की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. इससे घबराकर नक्सली जंगलों का फायदा उठाकर कैंप छोड़कर भाग निकले. ये मुठभेड़ कुआंकोंडा थाना इलाके में हुई.

सुरक्षाबलों ने मौके की तलाशी ली, जिसमें IED, बम और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed