द्वारका ब्रिज का शिलान्यास कर बोले PM- GST में बदलाव से देश में दिवाली जैसा माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, एक महीने के अंदर पीएम का यह तीसरा गुजरात दौरा है। दौरे की शुरुआत मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन से की। उसके बाद मोदी ने ओख से बेत द्वारका तक बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। मोदी ने वहां लोगों को संबोधित कर ये बाते कहीं-
-मोदी ने कहा कि जीएसटी में जो बदलाव हुए उससे देश में अभी से दिवाली जैसा माहौल है।
-मोदी ने बताया कि बंदरगाहों के विकास के लिए तेजी से काम हो रहा है।
-मोदी ने कहा कि पहले पानी की टंकी के उद्घाटन के लिए भी सीएम आते थे लेकिन अब वक्त बदल गया है।
-मोदी ने कहा कि विकास का सपना पूरे देश का है, मैं तो सिर्फ रंग भर रहा हूं।
– मोदी ने कहा कि जो पर्यटक गिर के शेर देखने आते हैं वह द्वारकाधीश दर्शन के लिए भी आते हैं। उनके लिए यह पुल बहुत जरूरी था।
-मोदी बोले यह ईंट-पत्थर से बना सिर्फ ब्रिज नहीं है बल्कि हजारों साल पुराने नाते को जोड़ने की कड़ी है। मोदी ने कहा कि उनको पहले से वहां टूरिज्म की अपार संभावना दिखाई देती थीं लेकिन पिछली केंद्र सरकारों ने उनका साथ नहीं दिया।
-मोदी ने सबसे पहले वहां आए सभी लोगों का अभिवादन किया।
3.92 किलोमीटर लंबे इस पुल को 962 करोड़ की लागत से बनाया गया है। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी द्वारका पहुंचे हैं। शिलान्यास के बाद मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।