देवभोग – लाटापारा के ग्रामीणों को है मुख्यमंत्री का इंतजार पीएचई एसडीओ की होगी शिकायत*

0
Spread the love

देवभोग – ग्रामीणों को है मुख्यमंत्री का इंतजार पीएचई एसडीओ की होगी शिकायत*
गोलगोल रानी क्यों नहीं नल में पानी का  खेल का खुलासा करने लाटापारा के ग्रामीण को अब है मुख्यमंत्री का इंतजार। सरपंच ने काहा एक बार नही बार बार पेयजल समस्या को  लेकर पीएचई एसडीओ को सूचित किया गया है लेकिन हर बार शिकायत को अनसुना करते सालों बीत गए लेकिन आज तक समस्या जस के तस बना हुआ है। ज्ञात हो की लाटापारा में नल जल योजना अंतगर्त पानी टंकी बनकर तैयार है एवं आश्रित पारा फूंडलपारा व बड़े लाटापारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पाईपलाईन का विस्तार घर घर हो चूका बावजूद भीषण गर्मी में जल नसीब नहीं हो पा रहा है जिसके लिए ग्रामीण दैनिक उपयोग के लिए कोसो दूर जाकर उपयोग का पानी ला रहे है। यहां यह बताना लाजमी होगा विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीण जल समस्या से ग्रसित हैं। विभागीय अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद इस समस्या का समाधान करने कोई दिलचस्प नहीं दिख रही है। जिसका आक्रोश ग्रामीणों मे है अब ग्रामीणों ने मन बनां लिया है कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला कर मुख्यमंत्री दौरे पर भेंट कर शिकायत की जायेगी। ग्रामीणों की माने तो विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष जलसंकट इतनी भीषण है कि नहाने को तक पानी नहीं है जिसके जुगत में कभी धूपकोट बांध सुकलीभांटा तालाब घोघर तालाब का रुख करते हैं। एवं ग्रामीण महिलाएं पीने के पानी के लिए दर दर भटकने मजबूर है। नल जल योजना कार्य के अंतर्गत नल ,नल स्टेंड, नल प्लेटफार्म ,पाइपलाइन का कार्य पुरा होने के बावजूद पानी सप्लाई करने पीएचई एसडीओ द्वारा सालों बीत जाने के बाद भी अब तक कोई पहल नहीं किया गया है।
 *मुख्यमंत्री से मिलने टीम होगी गठित* 
ग्राम पंचायत लाटापारा में सरपंच पंच महिला युवा व युवती की टीम गठित कर मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पीएचई एसडीओ के खिलाफ हजारों ग्रामीण एकत्रित होकर करेंगे शिकायत। बहुत जल्द लगातार बैठक का आयोजन भी किया जाना है जिसमें अन्य जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों का भी बहिष्कार किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed