देवभोग – कुम्हड़ई कला पंचायत में नाली निर्माण और पेंशन राशि में धांधली
देवभोग -देवभोग – कुम्हड़ई कला पंचायत में नाली निर्माण और पेंशन राशि में धांधली- कुम्हाड़ी कला पंचायत में नाली निर्माण पेंशन व शोखता गड्ढा की धांधली का धमाका
बिंद्रा नवागढ़ देवभोग ब्लॉक गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाला पंचायत कुम्हडीकला जिसके वर्तमान महिला सरपंच सजमनी ध्रुवा वसरपंच पति परमेश्वर ध्रुवा है जोकि पंचायत की सभी कार्यों को अपने हाथों में लिए हैं l वार्ड नंबर 1 में अभी वर्तमान पर नाली निर्माण जो हुआ है वो जीर्ण छिड़ रूप से बिखरा पड़ा हुवा है नाली नही ये तो गंदगी का महानाला है l झिल्ली बाटल व डिस्पोजल, पानी पाउच का समावेश परोक्ष रूप से दिखाई पड़ रहा है l नाली की गंदगी गदागद है l बदबू और मच्छर लबालब है l जो कि इस कोरेना वायरस में मच्छर व बीमारी हंसते खेलते नजर आ रहे है l अभी से ये बीमारी को ये न्योता दे रहे हैं l कुछ महीनो बाद बारिश मे येसब तैरते नजर आएंगे l पेंशन योजना का लाभार्थी को दर किनारा करते उम्र दराज होने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता ,,l यहा की बोरिंगो मे भी किसी प्रकार का सोखता गड्ढा नही हैl कोई भी पत्रकार इनकी जानकारी लेने जाते है tor इनकी मां गाली गलौच करती है या किसी भी प्रकार का इंटरव्यू लेना चाहे तो ,, मैडम पति को कहती है सरपंच पति को कहते है तो किसी भी प्रकार से पत्रकार की फसाने की कोशिश करते है l ये पूरा धांधली का धमाका इसी पंचायत में देखनेको मिलता है l सर पंच पति की पूरी कार्य और मिली भगत साफ साफ दिखाई देता है l आज वर्तमान सर पंच की कार्यकाल ०३ वर्ष होने के पश्चात यहां का कोई भी कार्य संतोष प्रद नही है l ग्रामीणों मे रोष है l क्या सर पंच पति इसी प्रकार से कार्य निर्वाह कर रहे हैं l १४वे १५वे वित्त की राशि व मूलभूत की राशि का पंचायत हित लगा रहे है की नही l इसकी जांच पड़ताल आला अधिकारी करे,, और सही कार्य हो l