इंदागांव से मजदूरी करने भद्राचलम तेलांगना गया युवक मौत के आधा घंटा पहले परिजनो से किया था फोन पर बात परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी अमलीपदर जिला उपब्यूरो गरियाबंद

इंदागांव से मजदूरी करने भद्राचलम तेलांगना गया युवक मौत के आधा घंटा पहले परिजनो से किया था फोन पर बात

– तहसील मुख्यालय मैनपुर से 30 किमी दूर ग्राम इंदागांव से भद्राचलम तेलांगना मजदूरी करने गए युवक की अचानक मौत हो गई है जहां युवक की मौत की खबर से युवक के घर में कोहराम मच गया क्योंकि युवक ने मौत के आधा घंटा पहले अपने परिजनो से फोन से बात किया था और घर आने की बात भी कही थी। मृतक के परिजनो ने मामले पर संदिग्धता जाहिर करते हुए इंदागांव थाने में एक आवेदन सौप रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहे है। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार इंदागांव निवासी धमेन्द्र कुमार नागेश पिता अभिराम नागेश उम्र 20 वर्ष इसी साल माह जनवरी में अपने एक मित्र व मामा के साथ ईटभट्ठा में काम करने कातुगुड्य थाना चंद्रकोंटा जिला भद्राचलम तेलांगना गया था इस बीच आज शुक्रवार को युवक के अचानक मौत हो जाने की बात वहां के ठेकेदार द्वारा फोन पर युवक के घरवालो को बताया गया और शव को भेजे जाने की जानकारी दिया गया आज दोपहर तक युवक का शव इंदागांव पहुंच जायेगा। घर वालो ने युवक के अचानक मौत पर शंका जताते हुए युवक की हत्या किये जाने से आशंकित थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहे है। परिजनों के अनुसार ज्यादा पैसे का लालच देकर ठेकेदार द्वारा युवक को ईंट भट्ठा में काम करने ले जाया गया जहां युवक के संदिग्ध मौत पर भी ठेकेदार ने अपना कोई जवाबदारी नहीं समझा और युवक की मौत पर वहां न एफ आई आर दर्ज कराया गया और न ही पोस्टमार्टम किया गया है आनन-फानन में मृत युवक का शव उसके घर इंदागांव भेजा जा रहा है जो ठेकेदार की लापरवाही वह युवक की मौत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ऐसा ना गांव के ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है।

मौत के आधा घंटे पहले परिजनो से किया था बात घर आना चाहता था युवक

पिता अभिराम नागेश के बताये अनुसार मृतक युवक धमेन्द्र शुक्रवार को मौत के आधा घंटा पहले फोन पर अपने घर वालो से बात किया था और जल्द इंदागांव आने की बात कही थी उसने घर वालो को यह भी बताया था कि यहां कुछ नही है भुख लग रहा है घर जाना है यहा रहने का मन नही है फिर पिता द्वारा समझाने के बाद फोन कट हुआ। अचानक आज शनिवार को ठेकेदार द्वारा युवक के मौत हो जाने की जानकारी दिया गया जिससे घर वाले फफक पड़े और युवक की अचानक मौत पर उसके हत्या की बात कह रहे है।

घर का कर्ज चुकाकर शादी करना चाहता था युवक इसलिये ईट भट्ठा मजदूरी करने गया

इंदागांव से मजदूरी करने भद्राचलम तेलांगना गया युवक मौत के आधा घंटा पहले परिजनो से किया था फोन पर बात

 मैनपुर: – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 30 किमी दूर ग्राम इंदागांव से भद्राचलम तेलांगना मजदूरी करने गए युवक की अचानक मौत हो गई है जहां युवक की मौत की खबर से युवक के घर में कोहराम मच गया क्योंकि युवक ने मौत के आधा घंटा पहले अपने परिजनो से फोन से बात किया था और घर आने की बात भी कही थी। मृतक के परिजनो ने मामले पर संदिग्धता जाहिर करते हुए इंदागांव थाने में एक आवेदन सौप रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहे है। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार इंदागांव निवासी धमेन्द्र कुमार नागेश पिता अभिराम नागेश उम्र 20 वर्ष इसी साल माह जनवरी में अपने एक मित्र व मामा के साथ ईटभट्ठा में काम करने कातुगुड्य थाना चंद्रकोंटा जिला भद्राचलम तेलांगना गया था इस बीच आज शुक्रवार को युवक के अचानक मौत हो जाने की बात वहां के ठेकेदार द्वारा फोन पर युवक के घरवालो को बताया गया और शव को भेजे जाने की जानकारी दिया गया आज दोपहर तक युवक का शव इंदागांव पहुंच जायेगा। घर वालो ने युवक के अचानक मौत पर शंका जताते हुए युवक की हत्या किये जाने से आशंकित थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह रहे है। परिजनों के अनुसार ज्यादा पैसे का लालच देकर ठेकेदार द्वारा युवक को ईंट भट्ठा में काम करने ले जाया गया जहां युवक के संदिग्ध मौत पर भी ठेकेदार ने अपना कोई जवाबदारी नहीं समझा और युवक की मौत पर वहां न एफ आई आर दर्ज कराया गया और न ही पोस्टमार्टम किया गया है आनन-फानन में मृत युवक का शव उसके घर इंदागांव भेजा जा रहा है जो ठेकेदार की लापरवाही वह युवक की मौत पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ऐसा ना गांव के ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है।

मौत के आधा घंटे पहले परिजनो से किया था बात घर आना चाहता था युवक

पिता अभिराम नागेश के बताये अनुसार मृतक युवक धमेन्द्र शुक्रवार को मौत के आधा घंटा पहले फोन पर अपने घर वालो से बात किया था और जल्द इंदागांव आने की बात कही थी उसने घर वालो को यह भी बताया था कि यहां कुछ नही है भुख लग रहा है घर जाना है यहा रहने का मन नही है फिर पिता द्वारा समझाने के बाद फोन कट हुआ। अचानक आज शनिवार को ठेकेदार द्वारा युवक के मौत हो जाने की जानकारी दिया गया जिससे घर वाले फफक पड़े और युवक की अचानक मौत पर उसके हत्या की बात कह रहे है।

घर का कर्ज चुकाकर शादी करना चाहता था युवक इसलिये ईट भट्ठा मजदूरी करने गया

युवक धमेन्द्र अपने एक मित्र मकरम पिता मनबोध व धुरवापारा का उसका मुंहबोला मामा के साथ मजदूरी करने मजदूरी करने ईट भट्टा गया था और ईट भट्टे में काम करते हुए कर्ज चुकाना चाहता था और इंदागांव आकर शादी करना चाहता था। वही ज्यादा पैसों का लालच देकर ठेकेदार युवक को बहला फुसलाकर तेलांगना ले गया था। वही जनवरी माह में इंदा गांव पंचायत से लगातार ग्रामीण आदिवासी ठेकेदार द्वारा मिले पैसे की लालच पर अपना घर द्वार छोड़ मजदूरी करने दूसरे राज्यों में पलायन किया किए हैं जहां से लगातार ग्रामीणों पर पर दयनिता व अमानवीय व्यवहार की शिकायतें मिलते रहती है ग्राम पंचायत को चाहिए कि इन पलायन करने वाले मजदूरों को वापस पंचायत क्षेत्र लाकर रोजगार मूलक कार्य प्रदान किया जाए साथ ही जनप्रतिनिधियों का यह फर्ज बनता है कि मामले की शिकायत थाने में करें और पलायन किए हुए मजदूरों की बीच-बीच में पूछ परख किया जाए।युवक धमेन्द्र अपने एक मित्र मकरम पिता मनबोध व धुरवापारा का उसका मुंहबोला मामा के साथ मजदूरी करने मजदूरी करने ईट भट्टा गया था और ईट भट्टे में काम करते हुए कर्ज चुकाना चाहता था और इंदागांव आकर शादी करना चाहता था। वही ज्यादा पैसों का लालच देकर ठेकेदार युवक को बहला फुसलाकर तेलांगना ले गया था। वही जनवरी माह में इंदा गांव पंचायत से लगातार ग्रामीण आदिवासी ठेकेदार द्वारा मिले पैसे की लालच पर अपना घर द्वार छोड़ मजदूरी करने दूसरे राज्यों में पलायन किया किए हैं जहां से लगातार ग्रामीणों पर पर दयनिता व अमानवीय व्यवहार की शिकायतें मिलते रहती है ग्राम पंचायत को चाहिए कि इन पलायन करने वाले मजदूरों को वापस पंचायत क्षेत्र लाकर रोजगार मूलक कार्य प्रदान किया जाए साथ ही जनप्रतिनिधियों का यह फर्ज बनता है कि मामले की शिकायत थाने में करें और पलायन किए हुए मजदूरों की बीच-बीच में पूछ परख किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed