अर्ध रात्रि को आंधी आंधी तूफान और बरसात का फ़ायदा उठा सेंध मारकर चोर ने किया चोरी । देवभोग कुम्हड़ी कला का है घटना

0
Spread the love

देवभोग – अर्ध रात्रि को आंधी आंधी तूफान और बरसात का फ़ायदा उठा कर चोर सेंध मारकर चोर चोरी किया ।
देवभोग कुम्हड़ी कला मालीपारा वार्ड नंबर ०७ मे अर्द्ध रात्रि कालीन में सेंध मारकर चोर चोरी किया l
देवभोग कुम्हड़ी कला मालीपारा वार्ड नंबर ०७ में लक्ष्मण पात्र के किराना दुकान जो कि घर से लगा हुआ है। चोर अर्ध रात्रि कालीन में आंधी तूफान और बरसात का फ़ायदा उठा कर दुकान के पिछले हिस्से में सेंध मार्केट साबल से खोद कर चोरी को अंजाम देने में कामयाब हुवा ।चोर दुकान के अंदर मे बने रेक में रखे पूरे संदूक को ही उड़ा ले गया। संदूक में नगद रूपया के साथ चांदी के जेवरात भी ठहर जो की पूरा कुल टोटल पचास हजार रुपया का था । आंधी तूफान और बरसात की वजह से किसी भी प्रकार से शोर सुनाई नही दिया ।

घर पर लक्ष्मण पात्र की पत्नी और बच्चे सभी एक साथ सोए हुए थे परंतु किसी के कानो मे इसकी थोड़ी सी भनक नही मिली । लक्ष्मण पत्र ने यह भी बताया कि इससे पहले और एक बार और चोरी हुवा था जिसमे चोर सायकल का रिंग टायर और चक्र भी ले गया था । चोर संदूक में रखे रुपया चांदी की जेवरात को ले गया और बाकी उसके अंदर रखे बच्चो की अंक सूची खेत का पट्टा आधार कार्ड फोटो को दुकान के पीछे वाले खेत मे फेक दिया था । पानी की वजह से सारे कागज से बने वस्तु भीग gayer थे। लक्ष्मण पात्र ने इसकी शिकायत देवभोग थाने में शिकायत किया।। जिसके चलते आनन फानन पुलिस महिलाग जी ने अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल में पहुंच कर तफसीदगी किए और इसकी कार्यवाही कर चोर को पकड़ने का आश्वासन दिया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed