गरियाबंद पुलिस की अवैध क्रियाकलापो में संलिप्त व्यक्तिओं पर लगातार कार्यवाही
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी अमलीपदर जिला उपब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़*गरियाबंद पुलिस की अवैध क्रियाकलापो में संलिप्त व्यक्तिओं पर लगातार कार्यवाही**”💥 चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार “**💥 चोरी कर ले जाकर छुपाकर रखे मिक्चर मशीन और घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी पिकअप वाहन को आरोपीयों के कब्जे से किया गया जप्त,**💥 थाना फिंगेश्वर पुलिस द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,*विवरण:- जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम पसौद में हुए चोरी के मामलें मे त्वरित् कार्यवाही कर घटना में संलिप्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी हुए माल मशरूका को जप्त करने के निर्देश दिये जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत को मुखबीर से सूचना मिली की प्रार्थी योगेन्द्र कुमार साहू पिता स्व0 भागवत राम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन पोलकर्रा थाना फिंगेश्वर के द्वारा किया जा रहा पुलिया निर्माण में पहले मुंशी का काम करने वाले पसौद निवासी दीपक कुमार साहू जिसे प्रार्थी द्वारा काम के प्रति वफ़ादार नही होने के चलते पूर्व में काम से निकाल दिया गया था। जिससे रंजिश वश संदेही दीपक कुमार साहू द्वारा चोरी करना संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को संदेह में लेकर कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर दीपक कुमार साहू द्वारा दिनांक 28/04/2022 के करीबन 03/00 बजे शाम को फिंगेश्वर निवासी भुनेश्वर देवार, तोमेश कुर्रे के साथ मिलकर उसे मुंशी के काम से निकालने के कारण प्रार्थी योगेन्द्र कुमार साहू से बदला लेने की नियत से प्रार्थी के पुलिया निर्माण में लगे मिक्चर मशीन को चोरी कर छोटा हाथी पिकअप वाहन में लाकर फिंगेश्वर मस्जिद के पास छुपाना बताया। उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा मिक्चर मशीन को बेचने की नियत से चोरी कर अपराध कारित करना स्वीकार किया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपियों भुनेश्वर देवार, तोमेश कुर्रे को उनके मिलने व उनके छुपने के स्थान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपीगण 1. दीपक कुमार साहू पिता लाल मुकुंद साहू उम्र 42 साल साकिन पसौद थाना फिंगेश्वर , 2. भुनेश्वर देवार पिता इक़बाल देवार उम्र 25 वर्ष साकिन देवार पारा फिंगेश्वर, 3. तोमेश कुर्रे पिता महेन्द्र कुर्रे उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 10 फिंगेश्वर, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ( छ.ग. ) को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से चोरी गये मिक्चर मशीन व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी पिकअप वाहन को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर 379, 34 भादवि का पाये जाने से थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 125/2022 धारा 379, 34 भादवि कायम कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरक्षक राजेश जगत , प्र. आर. रब्बान खान , राजकुमार साहू , आरक्षक जलेश रात्रे, नंद कुमार ध्रुव, सैनिक यशवंत पटेल, कृष्णकांत साहू का सराहनीय योगदान रहा । *आरोपीगण : – 1. दीपक कुमार साहू पिता लाल मुकुंद साहू उम्र 42 साल साकिन पसौद थाना फिंगेश्वर ,**2. भुनेश्वर देवार पिता इक़बाल देवार उम्र 25 वर्ष साकिन देवार पारा फिंगेश्वर,**3. तोमेश कुर्रे पिता महेन्द्र कुर्रे उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 10 फिंगेश्वर, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद ( छ.ग. )*