गजब विटामिन है बोरे बासी का स्वाद अमलीपदर क्षेत्रवासियों ने सेवन पुजारी के नेतृत्व में चखा बोरे बासी का स्वाद विटामिन से भरपूर है बोरे बासी
*कृष्ण कुमार त्रिपाठी गरियाबंद जिला उप ब्यूरो सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गजब विटामिन है बोरे बासी का स्वाद अमलीपदर क्षेत्रवासियों ने सेवन पुजारी के नेतृत्व में चखा बोरे बासी का स्वाद विटामिन से भरपूर है बोरे बासी**बासी के साथ खाए पताल-चटनी और घुघरी चना*1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गरियाबंद जिला के ग्राम पंचायत अमलीपदर के लोकप्रिय सरपंच सेवन सिंह पुजारी के नेतृत्व मे”बोरे बासी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया!इस कार्यक्रम में सरपंच सेवन सिंह पुजारी ने के लिए क्षेत्रवासियों छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजन बासी,पताल चटनी,नून मिरचा,गोंदली एवं घुघरी,चना का विशेष व्यवस्था किया था!जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के समस्त कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने भरपेट बासी खाकर व्यंजनों का स्वाद लिया!कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सरपंच सेवन सिंह पुजारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के प्रवक्ता श्रवण सतपथी ने कहा कि बहुचर्चित प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ माटी के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लोक परम्परा तीज-त्यौहार एवं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को सहजने की दिशा में विशेष पहल कर अनेक अभियान चला रहे हैं,जो सराहनीय है!उक्त कार्यक्रम में प्रमुखरूप से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्रवण सतपथी, उपाध्याक्ष अमलीपदर सरपंच सेवन सिंह पुजारी, पूर्व सरपंच श्रीमती निरमती पुजारी वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण ताम्रकार,अनुराग वाघे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्ष ललिता यादव,जीवन यादव,उत्तम श्रीवास,मोहन राम साहू,हरिराम यादव,मोहन बघेल, छत्तर सिंह यादव,अशोक मिश्रा, तरुण साहू,दीनू महंती,धनवती मांझी पंच,सरस्वती निषाद, सुशीला नागेश,बहादुर ठाकुर विनोद साहू,नारायण यादव एवं समस्त क्षेत्रवासी बडी़ संख्या में उपस्थित थे!