नक्सलियों को घेरने के लिए अगले 3 महीने बस्तर में चलाए जाएंगे बड़े ऑपरेशन

0
Spread the love

रायपुर।नक्सलियों को घेरने अगले तीन महीने के दौरान बड़े ऑपरेशन चलाए जाएंगे। बस्तर के साथ-साथ राजनांदगांव इलाके में ऑपरेशन की प्लानिंग कर ली गई है। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को घेरा जाएगा। इसके लिए महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश पुलिस के आला अफसरों से बैठकें हो चुकी हैं।
– खुफिया तंत्र के अलावा हाई टेक सिस्टम को इतना अपग्रेड कर लिया गया है कि नक्सलियों के राेज के मूवमेंट की खबर हो रही है।
– शनिवार को मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित जिलों के अफसरों बैठक ली। उन्होंने नक्सल मूवमेंट से लेकर विकास कार्यों की स्थिति के बारे में पूछा। अफसरों ने उन्हें बताया कि पिछले तीन महीने के दौरान नक्सल मोर्चे पर किस रणनीति के तहत काम किया गया। आने वाले तीन महीने की प्लानिंग के बारे में भी बताया गया।
– डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया कि आने वाले दिनों में ऑपरेशन तेज किए जाएंगे। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने पूरी रिपोर्ट दी कि किस रणनीति के तहत नक्सलियों की घेराबंदी की जाएगी। सभी नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों की स्थिति की जानकारी भी उन्हें दी गई।
– मुख्यमंत्री निवास में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में नक्सली जिलों में विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गई। बैठक में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, सीएस विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय मौजूद थे। इनके अलावा नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक और आईजी भी हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed