हाई स्कूल मैनपुर का परीक्षा परिणाम पुरे जिले में सबसे ज्यादा खराब आखिर कौन है जिम्मेदार ???- सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़
मैनपुर गरियाबंद– आज 30 अप्रैल दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मैनपुर 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । पूरे गरियाबंद जिले में सबसे नीचे व खराब परीक्षा फल मैनपुर हाई स्कूल का आया है परीक्षा फल इतना खराब आया है परीक्षा मैं अधिकांश बच्चे पूराक या फेल पाए गए कुछ ही बच्चे है जो पास हो पाए हैं अब यहां की शिक्षा व्यवस्था पर उठाने लायक है यहां शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हंड्रेड परसेंट रिजल्ट की बात कही गई थी वही सारे के सारे बच्चे फेल होते नजर आ रहे हैं सवाल यह भी है कि यहां के शिक्षकों ने अगर अच्छे तरीके से यहां के बच्चों को पढ़ाई करवाई थी यहां के अधिकांश बच्चे फेल हुए कैसे? यह तो साफ साफ नजर आ रहा है कि शिक्षकों की गलती से ही हाई स्कूल मैनपुर का परीक्षाफल इतना खराब आया है बहुत जल्द यहां के जनप्रतिनिधि शिक्षा अधिकारी से मिलकर इस मामले पर चर्चा करेंगे शिक्षा व्यवस्था के ऊपर शिकायत भी करेंगे। जब हमारे स्वदेश संवाददाता ने स्कूल के बच्चों से परीक्षा फल को लेकर चर्चा करते हुए पूछा कि उनका परीक्षा फल इतना खराब कैसे आए हैं तो उन्होंने बताया कि यहां उनको ढंग से शिक्षा नहीं दी जाती है सिलेबस भी कभी पुरा नहीं करवाया जाता है स्कूल में मुश्किल से दो से तीन परेड की कक्षाएं ही ली जाती है इस कारण ही उनका परिचय फल इतना खराब आया है।
क्या कहते हैं प्राचार्य