लोकप्रिय सांसद श्री चंदू लाल साहू जी महासमुंद के शासकीय डी एम एस स्कूल में स्मार्ट क्लास उदघाटन कार्यक्रम में हुए शामिल, अग्रवाल समाज के अग्रसेन जयंती समारोह व साहू समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी हुए शामिल

0
Spread the love
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री चंदूलाल साहू जी आज महासमुंद में शास. डी.एम.एस. स्कूल में  आयोजित किये गए स्मार्ट क्लास उदघाटन समारोह में शामिल हुए । साथ ही अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह एवं तहसील साहू संघ महासमुंद के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण  समारोह में शामिल में भी शामिल हुए ।
सांसद जी ने अपने उदबोधन में कहा कि मनुष्य में अदभुत क्षमता है जो शिक्षा ग्रहण कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से कठिन कार्य भी आसानी से कर सकता है। प्राचीन काल से ही हमारा देश शिक्षा  के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, जिसका प्रमाण महाभारत, रामायण, एवं विष्णु पुराण जैसे धर्म ग्रंथो में मिलता है, आज हमारे बच्चे कम्प्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कर रहे है, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास तैयार कर प्रोजेक्टर से ऑनलाइन सभी विषयों में बेहतर ढंग से शिक्षा दी जा रही है, निश्चित ही इस पहल से हमारे बच्चों का विकास होगा तथा हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे।
सांसद जी ने अग्रवाल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जन्म द्वापर युग एवं कलयुग के मध्य में हुआ था वे श्री कृष्ण जी के समकालीन थे, वे एक पौराणिक कर्मयोगी, लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, योग पुरुष, तपस्वी, रामराज्य के समर्थक एवं महादानी थे। उन्ही के वंशज अग्रवाल समाज काफी सम्पन्न एव व्यावसायिक होते है तथा अपने समाज के विकास के लिए हमेशा जागरूक रहते है।
सांसद जी ने साहू समाज के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित साहू समाज के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा कहा जो समाज शिक्षित ,संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा वही निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। हम सबको समाज मे आर्थिक कोष की स्थापना करके समाज के जरूरतमंद की मदद करना चाहिये , सरकार की विभिन्न योजनाओ फसल बीमा, कौशल योजना, मुद्रा बैंक तथा जनधन खाता आदि योजनाए को समाज के लोगों तक पहुचाने में सहयोग करे, साथ ही समाज के लोगो को एक साथ मिलकर काम करने  प्रेरित करते हुए, रामराज्य स्थापित करने को कहा जिससे गांव समाज में बेहतर शिक्षा, नशाउन्मूलन, एवं स्वछता स्थापित हो सके।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्रकार जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री इंद्रजीत गोल्डी जी, श्री ऐतराम साहू जी , श्री तुलसी साव जी, श्री मोती साहू जी, श्रीमती गोपा साहू जी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,भाजपा कार्यकर्तागण, स्कूली छात्र छत्राये, अग्रवाल समाज के लोग एवं साहू समाज के लोग उपस्थित थे।
महासमुंद छत्तीसगढी अग्रवाल समाज के सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रु की घोषणा किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed