ग्राम अमलीपदर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन “बिहान”के तहत सुरभि संकुल स्तर संगठन अमलीपदर मे वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ* कार्यक्रम में पूरे क्लस्टर भर से बिहान योजना के अंतर्गत जुड़ी महिलाएं पहुंची थी.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी

0
Spread the love

संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद उपब्यूरो सर्वोच्च छत्तीसगढ़ अमलीपदर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन “बिहान”के तहत सुरभि संकुल स्तर संगठन अमलीपदर मे वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ* कार्यक्रम में पूरे क्लस्टर भर से बिहान योजना के अंतर्गत जुड़ी महिलाएं पहुंची थी.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी,अध्यक्षता पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी,विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधन राम नायक,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,महिला मोर्चा जिला महामंत्री शीतला पांडेय,मंडल महामंत्री तानसिंह मांझी,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रुति ध्रुवा मौजूद रहे।क्षेत्र के क्लस्टर समन्वयक निधी साहू ने पूरे साल की बिहान योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि अमलीपदर क्लस्टर के 26 पंचायतों के 42 गांव में 792 समूह कार्यरत हैं,11649 परिवार की 9375 दीदीयां बिहान योजना से जुड़ी है। 270 समूह की 3250 सदस्य आजीविका मिशन के तहत व्यवसाय हेतु बैंक से ऋण लेकर साबुन निर्माण, मशरूम उत्पादन,पेन निर्माण,गुड़़ निर्माण,गोबर का दिया निर्माण, मछली, बकरी, मुर्गी पालन किया जा रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed