खेल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां खिलाड़ी सभी भेदभाव भूलकर केवल अपना लक्ष्य देखता है – सांसद
फैजाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह ने सोमवार को नगर स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्प अर्पित करने के बाद सांसद ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को आसमान में छोड़ा। इसके बाद सांसद द्वारा आसमान में छोड़े गये रंगबिरंगे गुब्बारों ने आकर्षक छटा बिखेरी। उद्घाटन के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सभी खिलाड़ियों, भाजपा नेताओं व मौजूद लोगो ने राष्ट्रगान उच्चारण किया। राष्ट्रगान के बाद पूरा स्टेडियम भारत माता की जय वंदेमातरम के जयघोष से गूंज उठा।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी समारोह के तहत युवा मोर्चा के द्वारा खेलो भारत के नाम से देश के सभी जनपदों में खेल का आयोजन किया गया था। फैजाबाद में ब्लाक स्तर पर खेलो का आयोजन हुआ था। जिसके बाद अब जिले स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेलो के माध्यम से खिलाड़ियो केा दीनदयाल उपाध्याय के विचारो से युवाओं को जोड़ना पार्टी का उद्देश्य है। पार्टी गांव गांव तक इन विचारो को पहुंचाना चाहती है। आयोजनों से खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन होगा। उनके अंदर स्पर्धा की भावना विकसित होगी। खेल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां खिलाड़ी सभी भेदभाव भूलकर केवल अपना लक्ष्य देखता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए ब्लाक स्तर पर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं में निखार आने के बाद भारत सम्पूर्ण क्षेत्रों में विकास की ओर अग्रसर होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि भाजपा के द्वारा ब्लाक स्तर पर खेलो का सफल आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में भाजपा विधायकों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। ब्लाक की प्रतिभाओं को जिले स्तर पर स्पर्धा का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रामचन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अमित सिह, पूर्व चेेयरमैन विजय गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह,संजीव सिंह, राधेश्याम त्यागी, नीरज श्रीवास्तव रिन्कू, रामकुमार सिंह राजू, अभय सिह, मनोज श्रीवास्तव, सुधीर नाग सिद्धू, दिवाकर सिंह, रोहित पाण्डेय, दीपक पाठक, आयुष पाण्डेय, अखण्ड सिंह डिम्पल, शिवम सिंह, कर्मवीर सिंह, रणधीर सिह डब्लू, राम बक्स सिंह, अमीरचन्द्र जायसवाल, कुलदीप पाण्डेय आदि थे।
नगर के स्टेडियम में कबड्डी , 100 व 1500 मीटर की दौड़ सम्पन्न हुआ। पहला कबड्डी का मैच तारून व रूदौली के बीच हुआ। जिसमें रूदौली टीम 9 अंक से विजयी हुई। दूसरा मेैच मसौधा व मिल्कीपुर के बीच हुआ। मसौधा ने मिल्कीपुर को 24 अंक से हराया।
हरिंग्टनगंज व मया के बीच कबड्डी का मैच हुआ जिसमें मया 16 अंक से हरिंग्टनगंज को पराजित किया। मसौधा में डुमरियागंज के बीच खेले गये कबड्डी मैच में 3 अंक से डुमरियागंज विजयी रही। वहीं चैरे बाजार व मिल्कीपुर के बीच कबड्डी का मैच हुआ जिसमें मिल्कीपुर 6 अंको से विजयी रही।