अडगडी मे दो माह के राशन खाद्यान्न में घोटाला गरीबों के हक को भी डकार जा रहे हैं भ्रष्टाचारी रसूखदार
। सुदूर अंचलों के गांव में रहने वाले सैकड़ो हजारो गरीब परिवार के मुखियाओं को अपने परिवार के पालन पोषण के लिए बड़ी मुश्किलों से मेहनत मजदूरी करते हुए ऊंचे दामों से व्यापारियों के द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों को खरीदी करके अपने जीवन नैया को चलाते हुए आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा था।ऐसे परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने बेहतर विकल्प देते हुए पात्रता के अनुसार राशन कार्ड जारी कर उचित मूल्य पर सोसायटी के माध्यम से खायान सामाग्री उपलब्ध करा करके गरीब परिवारों का दिल जीत लिया है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकताकार्यों पर ग्रहण लगाने वाले सोसाइटी के जिम्मेदारों ने एक रहा है। बार फिर भूपेश बघेल सरकार को बदनाम करने की कोशिश मेंग्राम पंचायत अड़गड़ीलगे हुए हैं लेकिन गरीबों के राशन पर डाका डालने वाले कैसा भी रसूखदार हो कानून की नजरों से बच नहीं पाएंगेपूर्व में अड़गडी खाद्यात्र सोसाइटी जो दी बिंद्रानवागढ़ विपणन एवं प्रक्रिया समिति गरियाबंद के द्वारा संचालित हो रही थी। जहाँ जिम्मेदारों के द्वारा भयंकर चावल घोटाला गड़बड़ी का उजागर ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा किया गया था उसके बाद शासन प्रशासन ने गंभीरता जांच पड़ताल करते हुए गड़बड़ी गया है। को सही पाया गया जिसकी सजा गड़बड़ी करने वालों को मिल भी छत्तीसगढ़ शासन के नेकफिर प्रशासन ने सोसायटी को आदिम जाति सेवा सहकारी आ रही है।समिति शोभा को सौंपा गया जहाँ सेल्समैन के द्वारा बराबर मात्रा में फरवरी माह के खाद्यान्न भुगतना पड़ रहा है। को राशन कार्ड धारियों को दिया गया वही मार्च और अप्रैल के एकमुश्त खाद्यान में गड़बड़झाला सामने आया है जहां सेल्समैन ने लगभग 46 राशन कार्ड धारियों को मार्च-अप्रैल का खाद्यात्र हो नहीं दिया गया है।मजबूरी में राशन कार्ड धारियों को ऊंचे दामों पर चावल खरीदते हुए बाजारों में भी देखाजिसके कारण ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश देखी जा रही है। लगभग 35 किंटल चावल के हेराफेरी का गंभीर मामला सामनेमिली जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शोभा के प्रबंधक शिव कुमार साहू के द्वारा बगैर मापदंड बिना किसी सूचना और विज्ञापन के सेल्स मेन की तत्कालिक भर्ती करते हुए अड़गढ़ी सोसाइटी में जिम्मेदारी और जवाबदेही दे दी गई जिसका परिणाम गरीबों को हैग्राम पंचायत अड़गडी में पहुंच करके राशन कार्ड धारियों ने पंचायत बैठक के दौरान शिकायत करते हुए बताया कि ऐसे गड़बड़ी करने वालों को सबक सिखाया जाना चाहिए जाए और पुन: ग्राम पंचायत अड़गडी की सोसाइटी संचालन का जिम्मेदारी दिया जाए इस आधार पर पंचायत प्रस्ताव पारित किया गया है। इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत अड़गडी के जिम्मेदारों द्वारा एस.डी.एम मैनपुर को वस्तुस्थिति की जानकारी देने की बात कही गई है।