अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवापारा इकाई ने डॉ.अंबेडकर जी जन्म जयंती मनाई
कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़
मो-8770229548
नवापारा राजिम- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवापारा इकाई ने 14 अप्रैल दिन गुरुवार को डा. अंबेडकर जी जन्म जयंती मनाई। जिसमें सर्वप्रथम नगर के चंपारण चौक में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजा-अर्चना किया गया।नगर मंत्री सुजीत तिवारी ने कहा कि बाबा साहब के जीवन संघर्ष से छात्र-छात्राओं सहित संपूर्ण समाज को अवगत होना चाहिए उन्होंने आगे बाबा साहब के त्याग तपस्या और बलिदान के बारे में बताया कि वे देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहेब का राजनीतिक जीवन अत्यधिक व्यस्त होने के बावजूद वह अध्ययन के लिए समय निकालते थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सहमंत्री लक्की साहू ने कहा कि बाबा साहब ने देश के विकास में बाघक के रूप में स्थित जातिवाद असमानता भेदभाव के खिलाफ जीवन पर्यंत लड़ा और संविधान का निर्माण किया जिसके कारण आज देश एक सूत्र में बंधकर विकास की गति की में अग्रसर है। ऐसे देश भक्त संविधान शिल्पी डाक्टर भीमराव अंबेडकर को पूरा देश उनका स्मरण कर जयंती मना रहा है। एसएफडी प्रमुख मोहन मेश्राम ने कहा कि समाज को समरसता के सूत्र में पिरोकर उसे संगठित और सशक्त बनाने वाले महानायकों में एक हैं डा. भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान को बनाने, गढ़ने प वाले वह विभूति जो आने वाले युग की झलक भांपकर देश को उसके अनुसार बढने की प्रेरणा देते रहे हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर मंत्री सुजीत तिवारी नगर सह मंत्री लक्की साहू एवम महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता मोहन मेश्राम, कुंदन,सूरज साहू,दीपक साहू,नितुल देवांगन,युवराज यादव, पंकज जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।